नई दिल्लीः भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों (Auto Company) में Kia की तरफ से जल्द ही ने अगली जनरेशन Kia Seltos Hybrid गाड़ी मार्केट में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है. चर्चा है कि Kia की यह गाड़ी आगामी साल 2025 के शुरू में ही बाजार में उतारे जाने की संभावना जताई गई है. हालांकि, कंपनी की तरफ से Seltos गाड़ी की लॉन्चिंग पर अभी कुछ नहीं कहा गया है.
अपकमिंग मॉडल के कुछ फीचर्स की डिटेल सामने आई हैं. इसमें अपडेटेड एलईडी लाइटिंग एलीमेंट और किआ की नई डिजाइन को देखा सकता है. आप गाड़ी की खासियत को नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. फीचर्स जानकर आपका मन में खरीदारी का करने लगेगा.
जानिए Kia Seltos से जुड़ी जरूरी बातें
मार्केट में जिस गाड़ी Kia Seltos Hybrid को लॉन्च किया जाएगा, उसके फीचर्स एकदम शानदार हैं. लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से जानकारी मिलती है कि कंपनी ने इसमें कई तरह के बदलाव किआ हैं. स्पाई शॉट्स का श्रेय दक्षिण कोरिया की शॉट्स गाड़ी को जाता है. गाड़ी में होने वाले बदलाव की बात करें तो इस नई एसयूवी एडवांस एलईडी, नए टर्न इंडिकेटर्स और अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलने की संभावना जताई गई है.
एसयूवी के स्पाई इमेज में आगे और पीछे की तरफ एलईडी लाइट भी जोड़े जाने की उम्मीद है. यह बिल्कुल नई डिजाइन के साथ मार्केट में तहलका मचाने का काम कर सकते है. हेडलाइट्स में वर्टिकल डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक शानदार डिजाइन भी किया जा सकता है. इसे बोल्डर, प्रीमियर लुक और इशारा कर सकती है. रियर में एक स्ट्राइकिंग एलईडी टेल लाइट पैटर्न दिखाने का काम किया गया है.
हाइब्रिड और एडवांस्ड पावरट्रेन विकल्प
पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉनच होने वाली Kia Seltos को कथित तौर पर 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है. इसमें लगभग 141hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह हुंडई कोना हाइब्रिड के समान है.
यह वेरिएंट भी AWD सेटअप के साथ मार्केट में आने की उम्मीद है. साल 2025 में कभी इस गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग क बाद इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, टाटा कर्व को टक्कर देती नजर आएगी.