नई दिल्ली: नाथन मैकस्वीनी के प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है। तीन मैचों में बतौर ओपनर उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते अब सैम कोंस्टास को मौका दिया गया है। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में 19 वर्षीय सैम कोंस्टास अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। कोंस्टास के डेब्यू के साथ ही वह 2011 में पैट कमिंस के बाद सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे।

ट्रैविस हेड की चोट बनी कारण

सैम कोंस्टास को टीम में शामिल करने का बड़ा कारण ट्रैविस हेड की फिटनेस है। ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हेड को क्वॉड स्ट्रेन की समस्या हुई थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले भरोसा जताया था कि हेड चौथे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए अब उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है। हेड को बाहर रखकर टीम मैनेजमेंट ने कोंस्टास को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव

सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी आक्रमण में भी ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बदलाव किया है। जोश हेजलवुड, जिन्हें तीसरे टेस्ट के दौरान काफ इंजरी हुई थी, चौथे और पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बोलैंड की स्विंग और पेस मेलबर्न की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित हो सकती है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि यह गर्मी के कारण पहले दिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच पर दरारें आएंगी और स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। कोच ने यह भी बताया कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त बाउंस मिलेगा, जिससे स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाजों को फायदा हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS 4th Test)

उस्मान ख्वाजा
सैम कोंस्टास
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथन लायन
स्कॉट बोलैंड
टॉड मर्फी