नई दिल्लीः भारत में इन दिनों कई ऐसी गाड़ी हैं जो लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. हम आज आपको Honda Amaze के बारे में बताने वाले हैं. इस गाड़ी का माइलेज और फीचर्स एकदम गजब हैं. अगर आप किसी गाड़ी की तलाश में हैं तो फिर Honda Amaze बढ़िया वेरिएंट साबित हो रहा है. हां, कीमत जरूरी आम लोगों के बजट से बाहर है. माइलेज भी इस गाड़ी का एकदम शानदार है.

सबसे खास बात की फीचर्स आधुनिकता का परिचय दे रहे हैं. गाड़ी के खरीदारी शहरों में खूब मिलते हैं. हालांकि, गांव में भी इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है. Honda Amaze वेरिएंट की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. गाड़ी की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले जरूरी अपडेट जान लें.

Honda Amaze से जुड़ी जरूरी बातें

भारतीय मार्केट में Honda Amaze ने शानदार पहचान बनाई है. गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स से सराबोर है. इसमें इंजन भी काफी भरोसेमंद जोड़ने का काम किया गया है. माइलेज के लिहाज से किफायती गाड़ी है. Honda Amaze 1.2 लीटर इंजन मिलता है. यह 90 पीएस की पावर और 110 Nm का टॉर्क रहने वाला है. मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिल सकती है.

गाड़ी में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है. इसके साथ ही EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट शामिल किया गया है. फिर ब्रेक ओवरराइड सिस्टम. ट्रैक्शन कण्ट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी अस्सिट जैसी खूबियां भी शामिल की गई है. गाड़ी की कीमत की बात करें तो 7.99 लाख रुपये से शुरू की गई है.

Maruti Suzuki Swift भी बनी पसंद

Maruti Suzuki Swift को लॉन्च किया गया, उसके फीचर्स एकदम शानदार है. गाड़ी में Z सीरिज का 1.2L का पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ AMT में भी शामिल रहने वाला है.

इसमें मैन्युअल गिरयबॉक्स पर 24.81 किलोमीटर प्रति तक निर्धारित है. मैन्युअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl की माइलेज और AMT पर 25.75 kmpl की माइलेज ऑफर मिल रहा है. एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम.ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स रहने वाला है.