नई दिल्लीः देश के सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट होने से ग्राहकों के चेहरे पर उत्साह छाया हुआ है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने की कीमतों (Gold price) में बंपर गिरावट देखने को मिल रही है.
अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. अगर आपने सोना खरीदने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं. सोना खरीदने से पहले ग्राहक सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों (gold price) को जान सकते हैं, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
जल्द जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत
सर्राफा मार्केट में मंगलवार शाम होते-होते कीमत काफी नीचे आ गई. 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold price) 76362 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके साथ ही 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) 76056 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले सोने की कीमत (gold price) घटकर 69948 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. 750 प्योरिटी (18 कैरेट) गोल्ड का रेट (gold price) 57272 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने के रेट (gold price) में गिरकर 44672 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते दिखे.
फटाफट जानें चांदी का रेट
मार्केट में चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकं का चेहरा खिल गया. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत घटकर 88525 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. एक दिन पहले सोमवार को चांदी महंगी रही थी. 999 प्योरिटी वाली चांदी के रेट 89515 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए थे.
एक दिन पहले शाम में क्या रहे गोल्ड के रेट
जानकारी के लिए बता दें कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को गोल्ड की कीमत कुछ ज्यादा रही थी. 24 कैरेट वाले सोने का रेट 76908 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 23 कैरेट वाले सोने का प्राइस 76600 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
इसके अलावा 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 70448 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया था. 18 कैरेट गोल्ड का प्राइस 57681 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था. 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 44991 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. अगर आपने सो