नई दिल्लीः भारत की सड़कों पर Maruti Suzuki Baleno गाड़ी खूब पसंद की जाती है. यह एक बढ़िया बिक्री वाली गाड़ी मानी जाती है. पिछले महीने नवंबर की बात करें तो Maruti Baleno की 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं.इस गाड़ी को अब जवानों के लिए कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी सीएसडी (CSD) से भी बेचा जा रहा है. अगर आपके घर परिवार में कोई जवान है तो उसके नाम पर यह गाड़ी सस्ते में खरीद सकते हैं.
सीएसडी (CSD) से खरीदने पर आपके टैक्स की बचत हो जाएगी, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. Maruti Baleno की सीएसडी (CSD) से खरीदारी करने पर कुल 14 फीसदी जीएसटी (GST) लग रही है. वैसे अन्य शोरूम से खरीदने पर 28 फीसदी जीएसटी (GST) लगाई जाती है. इस हिसाब से आपको आधा टैक्स देना पड़ रहा है. इसलिए कैंटीन से खरीदने पर मोटी बचत हो रही है.
Maruti Baleno CAR की कीमत
अगर आप सीएसडी (GSD) से Maruti Baleno की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसकी कीमत को जान सकते हैं. सिग्मा वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये तक निर्धारित है. सीएसडी (CSD) माध्यम से खरीदने पर आप 76 हजार रुपये तक की बचत आराम से हो जाएगी.
वहीं, अल्फा वेरिएंट कैंटीन में कीमत 8.20 लाख रुपये है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपये तक निर्धारित है. सीएसडी (CSD) से खरीदारी करने पर 1.18 लाख रुपये की बचत आसानी से हो जाएगी. यह गाड़ी उनके लिए है जिनकी फैमिली के लोग सेना में भर्ती में हैं. गाड़ी के फीचर्स भी एकदम जबरदस्त हैं.
Maruti Baleno के फीचर्स मचा रही धमाल
युवाओं के दिलों की धड़कन बनी Maruti Baleno के फीचर्स भी एकदम कमाल के हैं. इसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह बना रहता है. गाड़ी में 9 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी सामिल किया गया है. इसके साथ ही Apple CarPlay और Android Auto, OTA अपडेट्स, एक Arkamys-sourced म्यूजिक सिस्टम भी जोड़ने का काम किया गया है.
हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. गाड़ी में ग्राहकों को हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग भी देखने को मिल जाएंगे. गाड़ी में ग्राहकों को 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी जोड़ने का काम किया जाएगा.