Tiger Gemstone Benefits: रत्नो का एक व्यक्ति के जीवन में काफी ज्यादा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरीकों का प्रभाव देखने को मिलता है। यदि किसी व्यक्ति कि कुंडली में कोई ग्रह ऐसा हो जो कि काफी ज्यादा कमजोर हो तो उससे जुड़े रत्न पहनने कि सलाह व्यक्ति को दी जाती है। इससे व्यक्ति फिर से पॉजिटिव होता है साथ ही ये हौसला भी दो गुना अधिक बुलंद हो जाता है।
वहीं, खास बात ये भी है कि रत्न को धारण करने से जीवन कि काफी सारी समस्याएं भी लगभग समाप्त हो जाती हैँ। ऐसे ही एक रत्न के बारे में हम बात कर रहे हैँ, जिसका नाम है टाइगर रत्न ( Tiger Ratna)।
ये रत्न काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, साथ ही इसे पहनते ही पूर्ण रूप से समस्याएं लगभग खत्म हो जाती हैँ। साथ ही बिजनेस में भी दो गुना अधिक फायदा देखने को मिलता है।
इस तरह के प्रभाव मिलते हैँ देखने को:
यदि रत्न शास्त्र के मुताबिक मानें तो टाइगर रत्न सबसे ज्यादा सकारात्मक और प्रभाव शाली होता है। जैसे ही कोई भी व्यक्ति इसे धारण करता है, पूर्ण रूप से उसकी किस्मत में पलट फेर हो जाता है। साथ ही सफलता हासिल करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। दरअसल कहा जाता है कि टाइगर रत्न आत्म बल को बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करता है। साथ ही इससे व्यक्ति कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाती है।
करियर में देखने को मिलती है बढ़ोतरी
जो भी व्यक्ति टाइगर रत्न को धारण करता है उसका साहसी और सूरवीर होना लगभग समझिए कि तय माना जाता है। साथ ही ये व्यक्ति के मानसिक तनाव को भी लगभग खत्म ही कर देता है। टाइगर रत्न से करियर में काफी ज्यादा सफलता हासिल होती है।
ऐसे करें इसे धारण
टाइगर रत्न को सूर्य ग्रह के लिए रविवार के दिन खासतौर पर धारण करना चाहिए। सूर्य के बलवान होने से काफी ज्यादा शुभ फल देखने को मिलते हैँ। वहीं, महादेव जी कि कृपा अगर प्राप्त करना चाहते हैँ तो इसे सोमवार के दिन धारण करें।
नौ रत्नो में नहीं है शामिल
वैसे तो टाइगर रत्न को नौ रत्नो में शामिल नहीं किया गया है लेकिन नौकरी कि प्राप्ति या बिजनेस में ग्रोथ के लिए ये रत्न काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, दिखने में ये पीले और काले रंग कि धारियों वाला होता है।