नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि भारतीय सड़कों पर Hero Splendor Plus को खूब लाइक किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. वैसे भी यह मॉडल रूरल और अर्बन क्षेत्र (rural and urban circle) में धूम मचाती नजर आती है. इस बाइक की खरीदारी को लोगों में काफी बड़ा उत्साह बना रहता है. इसे कुल आप 17,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. बाइक की खरीदारी का मौका निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.
भारत में कुछ ऐसी साइट्स हैं जहां से पुरानी बाइक्स और स्कूटर (bikes and scooter) जमकर बिक्री किए जाते हैं. बाइक्स से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. Hero Splendor Plus बाइक की खरीदारी करने स पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें. असमंजस खत्म करने के लिए आप नीचे तक आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
यहां से बाइक की करें खरीदारी
लोगों के बीच गर्दा मचाने वाली Hero Splendor Plus बाइक को ग्राहक olx से खरीदने का काम कर सकते हैं. इस डिजाइन को भी एकदम बढ़िया रहने वाला है.ग्राहक जिस सेकेंड हैंड मॉडल ( second hand model) की कंडीशन भी एकदम दमदार रहने वाली है. इस बाइक के olx पर 2014 मॉडल को लिस्ट किया गया है. यह बाइक अभी तक करीब 1.25 लाख किलोमीटर तक चली हुई है.
यह बाइक चार गियर है. स्टेयरिंग पर दोनों ओर से नए शीशे लगे हुए हैं. पेट्रोल टैंक (petrol tank) की क्षमता भी काफी है. ग्राहक olx से मात्र 17,000 रुपये में खरीद सकते हैं. लोगों की खरीदारी करने पर एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. मौका निकाला तो फि चूक जाएंगे. इसलिए आप बिल्कुल भी देर नहीं करें.
बाइक का माइलेज उड़ा रहा धूल
ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि olx पर लिस्ट की गई Hero Splendor Plus इस समय सेकेंड मालिक (second owner) के पास है. ऑनर के द्वारा इस बाइक का 60kmpl माइलेज का दावा भी किया जा रहा है. इस बाइक को ग्राहक एक मुश्त कीमत चुकाकर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. लुक को देखकर हर कोई दीवाना हो जाएगा. अभी नई जैसी दिखती है. हालांकि, एक बार आप मॉडिफाई करा लेंगे तो सब दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.
शोरूम में कितनी कीमत?
मार्केट में लोगों का दिल जीतने का काम कर रही Hero Splendor Plus को ग्राहक एजेंसी से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. Hero Splendor Plus बाइक का रेट 95,000 रुपये तक तय किया गया है. आरटीओ, इंश्योरेंस जैसे खर्च भी इसी कीमत में शामिल हैं.