Vastu Tips: पैसा कमाने के लिए लोग खूब कड़ी मेहनत करते रहते हैँ। इसके लिए उन्हें अच्छी और मोटी रकम भी मिलती है। लेकिन मोटी इनकम मिलने के बावजूद कई बार ऐसा होता है कि हाथ में एक भी पैसा टिक नहीं पाता है। ऐसे में अंत में थक हारकर दोस्तों या रिश्तेदारों से मदद भी लेनी पड़ जाती है। ऐसे में व्यक्ति कई बार धीरे – धीरे करके कर्ज में डूबता हुआ चला जाता है। जिस कारण से आर्थिक समस्याएं तो होती हैँ साथ ही व्यक्ति गरीब भी हो जाता है।

अगर इस तरह कि समस्याओं का सामना आप कर रहे हैँ तो आज हम कुछ आसान से आर्थिक उपायों के बारे में आपको बतायेंगे, जो कि पैसे को बचाने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद करेंगे।

दरअसल, वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो इसमें परिजात के फूलों का जिक्र किया गया है। जो कि हिन्दू धर्म के हिसाब से भी बहुत ही ज्यादा शुभ माने जाते हैँ। ज्योतिषीयों के मुताबिक मानें तो जिस भी घर में पारिजात का पौधा होता है, वहां का वातावरण तरोताज़ा और शुभ बना रहता है। ऐसे में अगर आप पारिजात के पौधे को इस शुभ दिशा कि ओर लगाते हैँ तो ये जीवन में हर प्रकार कि समस्या को दूर करने में मदद करते हैँ।

बनी रहती है चारों ओर बरकत 

पारिजात का फूल माँ लक्ष्मी जी को काफी ज्यादा भाते हैँ। शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि जहाँ भी माँ लक्ष्मी जी को इस फूल कि खुशबू आती है, वहीं वे निवास करना कुछ समय के लिए आरम्भ करना शुरू कर देती हैँ। ऐसा भी कहा जाता है कि पारिजात का पौधा दिन दो गुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी धन कि करने में भी मदद करता है। साथ ही पॉजिटिविटी भी रहती है और धन का संचार बढ़ता जाता है।

हर तरह कि नेगेटिविटी को कर देता है दूर

पारिजात का पौधा नेगेटिविटी को जड़ से खत्म कर देता है।इस पौधे को घर कि उत्तर दिशा या पूर्व दिशा कि ओर अवश्य लगाएं। इसी ओर ये शुभ माना जाता है। मन को शांत करने के लिए ये पौधा काफी ज्यादा शुभ होता है।

रुका हुआ पैसा मिल जाएगा वापस

घर में पारिजात का पौधा लगाने से एक और फायदा मिलता है और वो ये है कि फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल जाता है। साथ ही व्यक्ति कर्ज से मुक्त हो जाता है।