Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो प्रत्येक दिशा आपके जीवन में कुछ न कुछ प्रभाव जरूर डालती हैँ। ऐसे में दिशाओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को अपनाकर आप जीवन में ढेरों शुभ फलों कि प्राप्ति कर सकते हैँ। ऐसे ही यदि आप घर के दक्षिण  दिशा कि ओर कुछ चीजों को रख देते हैँ तो सभी तरह कि आर्थिक समस्यायों से जल्द से जल्द निजात मिल सकता है।

इन चीजों को दक्षिण दिशा कि ओर रखने से दिन प्रतिदिन आपका बैंक बैलेंस दिन दो गुना रात चौगुना बढ़ता चला जाता है, साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है। ऐसे में आज हम आपको दक्षिण दिशा से जुड़ी कुछ इस तरह कि जानकारियां देंगे जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकती है।

इन जानकारीयों का इस्तेमाल से आप अपने घर से हर तरह कि शुभ फलों कि प्राप्ति कर सकती है।

आइए जानते हैँ इनके बारे में सब कुछ डिटेल में:

दक्षिण दिशा कि ओर लगाएं ये खास पौधे

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा में कुछ पौधे ऐसे हैँ, जिन्हें लगाने से जीवन में खुशियां आ जाती हैँ। दक्षिण दिशा कि ओर आप नीम, एलोवेरा, नारियल, चमेली, मनी प्लांट जैसे पौधों को लगा सकते हैँ। इन पौधों को लगाने से आपको धन कि प्राप्ति होगी। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का दो गुना तक संचार होगा। पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि और सुकून आएगा।

ज्वेलेरी को रखना इस दिशा में होता है शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो दक्षिण दिशा कि ओर आप सोना, चांदी हीरा या अन्य धातुओं कि ज्वेलेरी को रख सकते हैँ। दक्षिण दिशा कि ओर ज्वेलेरी रखने से जीवन में समृद्धि आती है।

इस दिशा कि ओर रखें झाड़ू

दक्षिण दिशा कि ओर झाड़ू रखने से शुभ फलों कि प्राप्ति होगी। वास्तु के अनुसार मानें तो इस दिशा कि ओर झाड़ू रखने से माँ लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर जी कि कृपा प्राप्त होगी। झाड़ू को वहीं, अगर दक्षिण दिशा कि ओर रखते हैँ तो ये धन और वैभव बढ़ाने का काम करते हैँ।