Pitru Paksha 2024: सनातन धर्म में पितृ पक्ष को एक तरह का महत्व दिया गया है। श्राद्ध पक्ष के ये 15 दिन खासतौर पर पितरों की आत्मा को शांति देने के लिए बहुत ही ज्यादा खास माने जाते हैं। बताते चलें कि हर वर्ष भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि से लेकर अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष पड़ते हैं। इस दौरान पितरों का तर्पण और पिंडदान किया जाता है। मान्यता अनुसार जो पीतर पक्ष का नियमनुसार पूजा पाठ कर उनके लिए मन्नत मांगते हैं, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वहीं, पीतर पक्ष को लेकर के गरुण पुराण में कुछ चीजें बताई गई हैं जैसे कि कौन से कार्यों को करना शुभ होता है और कौन से कार्यों को करने की मनाही होती है। इसलिए अगर पीतर पक्ष को मानते हैं तो जानिए कि क्या-क्या बातें दे रखी गई हैं:

जानिए कि पीतर पक्ष के दौरान क्या करना चाहिए:

पितृ पक्ष के दौरान 15 दिनों में लगातार पितृ चालीसा का पाठ करना चाहिए।
पितृपक्ष के समय जितना हो सके जररूतमंदों की और गरीबों जरूर करना चाहिए।
पितृपक्ष के समय ब्रह्माचर्य नियमों को विधि-विधान से अपनाना चाहिए।
पितृपक्ष के समय जितने भी पशु, पक्षी हैं उन्हें घास-चारा दें साथ ही पक्षियों को चारा पानी जरूर डालें।
पितृ पक्ष के दौरान पशु अन्न, धन और जल को दान करने बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए।

जानिए कि अब पितृ पक्ष में खासतौर पर कौन से कार्य नहीं करने चाहिए

पितृपक्ष के दौरान किसी भी शुभ कार्य को नहीं संपन्न करना चाहिए।
पितृपक्ष के दौरान शॉपिंग करने से बचने चाहिए और नए कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
पितृपक्ष शराब, धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए।
पितृपक्ष के दौरान कभी किसी भी गरीब और भूखे इंसान का मजाक नहीं बनाना चाहिए।
बिन बात के पक्षी और पशु को सताने की भूल नहीं करनी चाहिए।

पितृ पक्ष के दौरान अगर इन बातों का खास ख्याल रखते हैं तो हर तरह की जीवन में आने वाली समस्या से राहत मिलती है। वहीं, हमारे पितृ भी नजर रखते हैं और जीवन में आने वाली सभी समस्याएं और कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं। इतना ही नहीं आपके घर में अगर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें भी सिखाना चाहिए कि पित्रों से आशीर्वाद लेना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।

Latest News