Temple Vastu Tips: मंदिर हो चाहे घर का मंदिर ही क्यों न हो उसे अक्सर लोग कई तरह के सुन्दर सुन्दर फूलों से ख़ूबसूरती से डेकोरेट करते हैँ। इन फूलों के घर में होने से घर चारों ओर से खूबसूरत सा लगता है और ताजे फूल पॉजिटिविटी के संचार को भी बढ़ाते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह के फूलों को मंदिरों में रखने से कई तरह कि समस्याएं भी आ सकती हैँ। यदि नहीं पता तो आज हम आपको बताते हैँ।
बताते चलें कि, जो व्यक्ति अपने घरों के मंदिर में सूखे हुए फूलों को रखते हैँ और इन्हें समय से हटाते नहीं है। ऐसे व्यक्तियों को भगवान के आशीर्वाद कि जगह उनका क्रोध और निराशा झेलना पड़ सकता है। क्युंकि भगवान को सूखे हुए फूलों का उनके निवास में होना बिलकुल भी पसंद नहीं होता है।
साथ ही साथ ये सबसे बड़ा अशुभता का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए तो आपने अपने घर के बड़े बुजुर्गों से लेकर के माँ और पिता से भी कई बार ऐसा कहते हुए सुना होगा कि फूल मुरझाने से पहले ही हटा लो और नए और ताज़ा फूलों को भगवान के चरणों में चढ़ा दो।
अगर फिर भी इन फूलों को नहीं हटाते हैँ तो व्यक्ति कि आर्थिक स्थिति धीरे धीरे करते खराब होती चली जाएगी और व्यक्ति को इसका पता भी नहीं चलेगा। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि जिस तरह से फ्रेश और ताज़ा फूल व्यक्ति के जीवन में रंग लेकर के आते हैँ उन्हें नया जीवन प्रदान करते हैँ तो उसी प्रकार से मुरझाये हुए ये फूल व्यक्ति के उन्हीं ख़ुशी को छीन कर के चूर चूर कर देते हैँ, क्युंकि मुरझाये और सूखे फूल एक तरह से मृत शरीर कि तरह बन जाते हैँ।
इसलिए अगर आपको भी फूल चढ़ाना पसंद है तो इस बात कि ओर अवश्य ध्यान दें कि इसे मुरझाने के पहले ही हटा लें। ताकि घर में चारों ओर सकारात्मकता बनी रहे। साथ ही व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता दूर हो जाए।