Vastu Tips: यदि आप भी आर्थिक समस्यायों का सामना कर रहे हैँ तो आज कि ये खबर आपके लिए ही है। इसके पीछे का कारण है कि आज हम कुछ बेहद आसान से उपायों के बारे में बतायेंगे जिसकी मदद से आप हर तरह कि आर्थिक समस्यायों कि पूर्ती कर सकते हैँ। ये उपाय इतने ज्यादा असरदार है कि बड़ी से बड़ी आर्थिक समस्या झटपट तरह से सॉल्व हो जाएगी।
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अगर आप भी आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैँ या कंगाली झेल रहे हैँ तो घर के मुख्य द्वार पर तुलसी जी कि जड़ को बांधना बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। सनातन धर्म के हिसाब से भी तुलसी जी कि पौधे को बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है। ऐसे में जो भी व्यक्ति इसकी रोजाना पूजा करता है उसे पूर्ण जीवन भर शुभ फलों कि प्राप्ति होती है।
वहीं, घर में एक तुलसी जी का पौधा होना इसलिए भी शुभ होता है क्युंकि घर में तुलसी जी का पौधा होने से आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैँ और साथ ही साथ जीवन भर के लिए माँ तुलसी समेत भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी जी के आशीर्वाद कि प्राप्ति होती है।
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अगर आप तुलसी के पेड़ कि जड़ को मुख्य दरवाजे के पास बांध देते हैँ तो ये अत्यंत शुभ माना जाता है। वहीं, वास्तु के अनुसार ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर सकती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
यदि वास्तु के अनुसार मानें तो घर के बाहर तुलसी जी के जड़ों को बाँधने से व्यक्ति के घर में लगा वास्तु दोष दूर हो सकता है। साथ ही हर तरह कि आर्थिक समस्याएं भी दूर हो सकती हैँ।
तुलसी जी कि जड़ को बांध देने से घर में धन कि आवक बढ़ जाती है। साथ ही तिजोरी व्यक्ति कि कभी भी खाली नहीं होती है।
आपको जड़ को बाँधने के लिए सूखी हुई तुलसी जी कि जड़ को लेना है फिर इसे लाल कपड़े के संग और थोड़े से चावल के संग बांध देना है। फिर कालावे से जड़ को अच्छे से दरवाजे पर बांध दें। ऐसा करने से व्यक्ति कि हर प्रकार कि आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैँ।