नई दिल्लीः Hyundai के वेरिएंट (Veriant) का मार्केट में अलग ही जलवा है, जिसके लिए लोगों में काफी उत्साह छाया रहता है. मॉडर्न युग में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hyundai i20 को खरीद सकते हैं. इस गाड़ी की खरीदारी पर ग्राहक पैसों की बचत कर सकते हैं. ग्राहक कैंटीन से गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो GST पर लगभग पूरी छूट प्रदान की जा रही है.
कैंटीन से कार खरीदने का मन है तो फिर विचार नहीं करने की बजाय खरीदारी कर लें.Hyundai ने अब i20 की CSD कीमतों को अपडेट कर दिया है. आप शोरूम से नहीं बल्कि CSD चैनल के माध्यम से i20 खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. हमारे देश के सैनिकों के लिए यह ऑफर दिया जा रहा है. गाड़ी से जुड़े अपडेट आप नीचे सब कुछ जान सकते हैं.
Hyundai i20 से जुड़े जरूर अपडेट
धांसू Hyundai की तरफ से i20 की CSD कीमतों को अपडेट किया गया है. आप नीचे चार्ट में i20 की नवंबर 2024 की CSD कीमतें दी गई हैं. गाड़ी की सटीक वेरिएंट-वाइज CSD प्राइस लिस्ट पर नजर डालने का काम कर सकते हैं. Hyundai की तरफ से i20 ने CSD और एक्स शोरूम प्राइम की तुलना करने पचा चलता है.
इसके साथ ही एक्स-शोरू कीमत की तुलना में i20 की CSD कीमत करीब 1.3 लाख रुपये से 1.57 लाख रुपये कम तय की गई है. आप सस्ते में खरीद सकते हैं. बार-बार लोगों को ऐसे मौके नहीं मिलते हैं. Hyundai Era की कीमत 7,04,400 रुपये है. यह गाड़ी CSD पर उपलब्ध नहीं है.
Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7,74,800 रुपये तय की गई है. CSD प्राइस 7,02,413 रुपये तय किया गया है. इस हिसाब से ग्राहकों को 1,29,523 रुपये निर्धारित है. गाड़ी खरीदनेका यह अवसर हाथ से ना जानें दें.
Sportz वेरिएंट पर भी बंपर बचत
Hyundai i20 की एक्स शोरूम कीमत 8,37,800 रुपये तय की गई है. गाड़ी का कैंटीन प्राइस 7,02,413 रुपये तय किया गया है. इस गाड़ी की खरीदारी करने ग्राहकों को 2,35,387 रुपये निर्धारित की जाएगी. इस वेरिएंट का माइलेज भी एकदम जबरदस्त है. तूफानी फीचर्स के साथ गाड़ी खरीदकर ला सकते हैं. CSD से गाड़ी खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. बार-बार ऐसे ऑफर नहीं मिलते हैं.