Bike Speed For Mileage: कई बार ऐसा होता कि बाइक में पेट्रोल (Bike Petrol) भरवाते हैं और जल्द ही खत्म हो जाता है. इससे चालक भौचक्के रह जाते हैं कि इतनी जल्द कैसे पेट्रोल (Petrol) खत्म हो जाता है. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे अपना बाइक का माइलेज (Mileage) भी बढ़ जाएगा. क्या आपको पता है कि अगर आप बाइक की स्पीड के नियमों का पालन करेंगे तो फिर किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
नियमों का पालन करने के साथ आप बाइक चला सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. कम पेट्रोल में ज्यादा बाइक चलाने के इच्छुक हैं तो जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इससे चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. माइलेज (Mileage) बढ़ाने के लिए स्पीड के क्या नियम यह नीचे जान सकते हैं.
जानिए बाइक की आइडियल स्पीड क्या रहती?
अमूमन देखा जाता है की बाइक की आइडियल स्पीड का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहता है. बाइक की स्पीड को माइलेज (Mileage) के हिसाब से काफी शानदार माना जाता है. बाइक की आइडियल रफ्तार की बात करें तो यह 40 से 60 किमी/घंटा तक रहती है. अगर इतनी स्पीड पर आप बाइक चलाने का काम कर रहे हैं तो शानदार माइलेज बना रहता है.रोज लंबे समय तक बाइक चलाते हैं तो इस स्पीड पर राइड करने से आपको शानदार माइलेज मिल जाता है.
ज्यादा रफ्तार पर बाइक चलाने से ग्राहकों को बढ़िया माइलेज नहीं मिलता है. इसलिए आप नियमों का पालान करते हुए बाइक को स्पीड से चलाएं. कई और तरीकों से भी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
माइलेज बढ़ाने का यह भी तरीका आसान
बाइक चाकल भीड़भाड़ वाली सड़कों से ना चलकर ऐसे हाईवों पर जाएं जहां जाम की स्थिति ना पनपे. इसके साथ ही टूटी-फूटी सड़कों पर बाइक नहीं दौड़ानी चाहिए, जिससे पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है. गडढों वाली सड़कों से चलकर गियर और क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना होता है. इससे माइलेज काफी घट गघ जाता है.
रेगुलर सर्विस और मेंटेनेंस का भी चालकों को ध्यान रखना जरूरी है. बाइक के हर पार्ट्स अच्छे से काम करेंगे तो माइलेज अपने आप काफी बढ़ जाएगा. टायर प्रेशर ठीक नहीं हो और जरूरत से कम हो तो इसकी वजह से बाइक के इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में माइलेज काफी कम रहते है. इसलिए दो-तीन सप्ताह में एयर फ्रेशर जरूर चेक कर लें.