नई दिल्लीः Maruti Swift hybrid बाजार में लॉन्च होने के लिए एकदम तैयार है. भारतीय लोगों में इस गाड़ी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. Swift hybrid टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी की गई है. इस गाड़ी का माइलेज बढ़िया रहेगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी हाइब्रिड वर्जन का टेस्टिंग करती दिख रही है.
मौजूदा समय में स्पेक मॉडल के लिए मानक 1.2 लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन ऑफर करने का काम करती है. गाड़ी की बिक्री काफी दिख सकती है. यह मॉडल कब लॉन्च होगा, अभी इसका आधिकारिक रूप से तारीख पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मार्केट में यह मॉडल नजर आएगा. कंपनी की ओर से शुरू की गई टेस्टिंग से गाड़ी में कुछ आधुनिक फीचर्स भी दिख रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मार्केट में इस गाड़ी को उतार जाएगा.
Maruti Swift hybrid में अलग रहेंगे फीचर्स
देश की जानी मानी ऑटो कंपनी की तरफ से जो गाड़ी लॉन्च होगी उसके फीचर्स एकदम अलग रहेंगे. न्यू पीढ़ी स्विफ्ट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ने का कम होगा. टेस्टिंग में देख सकते हैं कि एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम भी दिख रही है. आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर भी फीचर्स के तौर पर दिया जाएगा.
इसके अलावा टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट में शामिल रहेंगे.सवाल उठ रहा होगा कि Maruti Swift hybrid का माइलेज कितना रहेगा. Maruti Swift hybrid का माइलेज 24.5KMPL का है. गाड़ी में CVT गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है.
Maruti Swift hybrid का इंजन भी ताकतवर
इंडिया-स्पेक स्विफ्ट जैसी गाड़ी का इंजन भी क्षमतावान रहेगा. इसमें 1.2 लीटर मोटर के साथ ग्राहकों को मिलेगा. इसमें 80 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और amt ट्रांसमिशन के साथ जोड़ने का काम किया गया है.
इस वेरिएंट को ग्राहकों में काफी लाइक किया जा सकता है. टेस्टिंग के दौरान इसकी तस्वीरें कैप्चर भी की गई हैं. CNG वेरिएंट के दावे के अनुसार, इसका माइलेज 32.85 km/kg निर्धारित है. इस वेरिएंट को माइलेज की वजह से भी अच्छी सेल में सपोर्ट मिल सकता है.