नई दिल्लीः देशभर में अब कई ऐसी बेहतरीन गाड़ियां हैं जो लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं. Mahindra की Thar Roxx को लोगों के बीच खूब लाइक किया जाता है, जिसकी खरीदारी को भी उत्साह बना रहता है. इस धाकड़ गाड़ी को आप बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पेशल अर्थ एडिशन मॉडल (Special Earth Edition Model) पर खरीदारी करना चाहते हैं तो 3.50 लाख तक की छूट दी जा रही है.

आप समय रहते इस गाड़ी की खरीदारी कर ऑफर का लाभ ले सकते हैं. साथ ही Mahindra Thar Roxx का माइलेज और फीचर्स भी एकदम लाजवाब है. डीलरशिप के द्वारा ऑफर का फायदा ले सकते हैं. आपने गाड़ी की खरीदारी करने में देरी की तो फिर मौका चूक जाएंगे.

Thar स्पेशल अर्थ एडिशन खरीदने पर मिल रहा बंपर फायदा

Mahindra ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले थार अर्थ एडिशन Thar Earth Edition) बाजार में पेश करने का काम किया है. लेकिन बहुत ज्यादा ग्राहक नहीं मिल सके. इसके चलते डीलरशिप पर पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है जिसकी सेल होती नहीं दिख रही है. ऐसी स्थिति में स्टॉक खत्म करने के लिए गाड़ी पर 3.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.

इसके फीचर्स युवाओं से लेकर बूढ़ों तक की पसंद बने हुए हैं. इस कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी देखने को मिलता है. Mahindra Thar Roxx में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से लैस मानी जाती है. इसके साथ ही कंपनी थार अर्थ एडिशन के साथ ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज भी ऑफर करने का काम कर रही है. हालांकि, थार अर्थ एडिशन पेट्रोल मैन्युअल पर प्राइस की बात करें तो 15.40 लाख रुपये से आरंभ होती है.

बुकिंग के कितने दिनों बाद मिलेगी Thar Roxx

Mahindra की Thar Roxx को अगर आप आज बुकिंग करते हैं तो डिलीवरी काफी दिनों बाद हो सकेगी. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra की Thar Roxx वेरिएंट की बुकिंग के करीब 18 महीने बाद डिलीवरी हो सकेगी. इस हिसाब से आपको यह साल 2026 में मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra की Thar Roxx गाड़ी को साल 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था. कंपनी को मनमुताबिक, रिस्पॉन्स नहीं मिल सका.