नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन ( IPL Premier League 2025 Mega Auction) में खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसों की बारिश हुई. तूफानी गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep) की भी किस्मत चमक गई, जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया. अर्शदीप (Arshdeep) की घर वापसी भी हुई, क्योंकि बीते आईपीएल सीजन (Ipl Season) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में ही खेले खेले थे. दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की यह पहली बोली थी, जिनपर लगातार टीमें पैसे लगाती चली गईं.

उन्होंने बीते सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 19 विकेट झटके थे. इसी प्रदर्शन को देखते हुए शायद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उनपर मोटी बोली लगाकर दुबारा से साथ जोड़ा है. अर्शदीप के लिए यह सीजन किसी खुशी की तरह बनकर आया है. यह आईपीएल मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में जारी है, जहां खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है.

सनराइजर्स ने भी अर्शदीप के लिए लगाई थी इतनी बोली

जेद्दा में जारी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अर्शदीप को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी आखिरी बोली 17.75 करोड़ रुपये रही. इससे पहले उनके ऊपर राजस्थान रायल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बीडिंग वॉर छिड़ी थी. इसके बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आरटीएम के बारे में भी जानकारी ली गई.

फिर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अर्शदीप को रिटेन कर लिया. उनके शामिल होने से अब पंजाब किंग्स की गेंदबाजी को नई धार मिलेगी, जिन्होंने पिछले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर भी तगड़ी बोली, जिन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. जिनके लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी की तरह है.

मेगा ऑक्शन में इतने खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन में इस बार 577 खिलाड़ियों की सूची तैयारी की गई है, जिनपर बोली लगाई जा रही है. मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए किसी वरदान की तरह साबित होगा, जिनपर खूब धन की वर्षा होगी. समचार लिखे जाने जाने तक श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बनेगा यह तस्वीर अभी साफ नहीं है.