Vastu Tips: आपने भी अक्सर देखा होगा कि लोग अपनी जेब में किसी भी वस्तु को रख लेते हैँ बिना जानें समझें कि इसका असर उनके निजी जीवन के ऊपर भी पड़ सकता है।

इसलिए वास्तु में इसलिए बात का जिक्र किया गया है कि जेब में कभी भी किसी भी तरह कि अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी के अलावा कई तरह कि शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैँ। इसके अलावा ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी समेत धन के देवता कुबेर जी भी क्रोधित हो जाते हैँ।

ऐसे में जानिए कि वो कौन सी वस्तु है जिसे जेब में भूल कर भी नहीं रखना चाहिए:

कटा फटा पर्स 

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो जेब में भूल कर भी कटे और फ़टे पर्स को भूल कर भी नहीं रखना चाहिए। क्युंकि ये न केवल कंगाली लेकर आने का कार्य करती है बल्कि हर तरीके कि आर्थिक समस्यायों को भी दूर कर देती है।

नेगेटिव फोटोज 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक किसी भी जातक को गलती से भी अपने जेब में भूल कर भी ऐसी तस्वीरों को नहीं रखना चाहिए, जो किसी भी तरह कि ईर्ष्या या गुस्से के भाव को प्रदर्शित करती हो। सदैव इसलिए तरह कि तस्वीरों को स्वयं से दूर ही रखें क्युंकि ये नेगेटिविटी फैलाने का कार्य करती हैँ। कहा जाता है कि ऐसी तस्वीरों को स्वयं के पास रखने से नेगेटिविटी दो गुना तक अधिक बढ़ सकती है।

गले और कटे हुए नोट 

आपको अपने जेब में कभी भी गले और कटे फटे हुए नोट को नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा पर्स में विजिटिंग कार्ड, बेकार के तमाम कागज़ तथा अन्य चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। क्युंकि कहा जाता है कि इनके जेब में रखे होने से माँ लक्ष्मी जी को बहुत ही ज्यादा क्रोध आ सकता है। तथा घर ने आर्थिक समस्यायों के अलावा बरकत होना भी बंद हो जाती है।

पर्स में माँ लक्ष्मी जी कि इस तरह कि फोटो न रखें

अधिकतर लोग अपने पर्स में माँ लक्ष्मी जी कि कटी फटी मूर्ति को रखते हैँ। जबकि ऐसा करने से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। इसलिए जेब में या पर्स में कभी भी कटी फ़टी फोटो को नहीं रखना चाहिए।