Bread Pizza: कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि बहुत तेज से भूख लग रही है और कुछ टेस्टी खाने की क्रेविंग झटपट से हो रही है। अब ऐसे में अगर कुछ ऑनलाइन आर्डर करके मंगाएंगें तो टाइम लग सकता है। तो अब आपकी क्रेविंग और भूख को शांत करने के लिए हम एक सिंपल सी डिश को लेकर के आ गए हैं। आज हम आपको इस रेसिपी के बारे में बताएंगें, जिसे आप मात्र 5 से 10 मिनट के भीतर ही रेडी करके खा सकते हैं। वहीं, ये डिश इतनी सिंपल है कि जिसे खाना न भी बनाना आता हो, वो भी बना के खा सकता है।

ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए खाने के लिए ये है सामग्री

पिज्जा खाने की बहुत ही ज्यादा क्रेविंग हो रही हो तो ब्रेड पिज्जा को झटपट से बना के रेडी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन इंग्रीडिएंट्स की बस जरूरत पड़ेगी जैसे कि टोमेटो सॉस, ब्रेड स्लाइस, शिमला मिर्च, प्याज, चाट मसाला, हरी मिर्च, चिली फ्लेक्स, ओरीगेनो, तेल और नमक इन सभी इंग्रीडिएंट्स को आप ब्रेड पिज्जा बनाने में कर सकते हैं।

ये है ब्रेड पिज्जा बनाने का आसान तरीका

ब्रेड पिज्जा को तैयार करने के लिए आपको एक ब्रेड स्लाइस लेनी और उसे प्लेट में रख देना है, अब इस स्लाइस के ऊपर टोमेटो सॉस लगाएं और साथ में पिज्जा सॉस है तो उसका भी इस्तेमाल करें। अब ब्रेड के ऊपर सब्जियों को डाल दें। जो हमने ऑलरेडी ऊपर भी बताई हैं बारीक़ कटी हुई शिमला मिर्च, मशरूम, प्याज और अपने मन-पसंद की अन्य सब्जियां।

माइक्रोवेव या ओवन का करें इस्तेमाल

अब इसके ऊपर ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स, चाट मसाला, और नमक इच्छानुसार डाल दें। अब आप इसे ओवन या फिर माइक्रोवेव में लगभग पांच से सात मिनट के लिए रख दें। लीजिये तैयार हो गया बन के झटपट टेस्टी और क्रंची सा पिज्जा। चीज पसंद करते हैं तो वो भी डाल सकते हैं।

चाय या कोल्ड ड्रिंक के संग उठायें मजा

टेस्टी का ब्रेड पिज्जा झटपट बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में अगर इसके स्वाद में चार चाँद लगाना चाहते हैं तो इसे चाय या कोल्ड ड्रिंक के साथ स्वाद का मजा उठा सकते हैं। वहीं, खुद तो खाएं ही साथ ही साथ फ्रेंड्स और फेमिली को भी खिलाएं।

 

Latest News