Success Story of IAS Dr Ruveda Salam : सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को हर सफल यूपीएससी कैंडिडेट्स से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि हर सफल कैंडिडेट ने बहुत सारी संघर्षों का सामना किये हुए होते हैं, उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए कई सारी कठिनाइयों का सामना किये हुए होते हैं।
हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगि परीक्षा है जिसे पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। कुछ अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा में सफल होने लक्ष्य बना लेते हैं तो वो उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने जिद्द पर अड़े रहते है और लास्ट में अपने लक्ष्य में सफल हो जाते हैं। ऐसे ही एक महिला ऑफिसर है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करती हैं और वो आख़िरकार इसमें सफल हो जाती हैं। इन महिला का नाम डॉक्टर रुबेदा सलाम है जो कि अब एक IAS ऑफिसर हैं। इन्होंने काफी कठिनाइयों का सामना किया है। यह जहां रहती थी वहां इनको राजनीति अशांति, हड़ताल कर्फ्यू और पत्थरबाजी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। आइये आगे Success Story of IAS Dr Ruveda Salam के बारे में जानते हैं।
IAS Dr Ruveda Salam Biography
डॉ. रुवेदा सलाम कश्मीर के सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा के छोटे से गांव फार्किन की रहने वाली हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हड़ताल, कर्फ्यू और पत्थरबाजी जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके पिता ने उनको आत्मविश्वास और प्रेरणा दी और उनकी माता ने रुवेदा को शादी के प्रस्तावों को मना कर के उनके लक्ष्यों को पूरा करने की प्रस्तावना दी। रुवेदा ने श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की हैं और उसके बाद उन्होंने साल 2009 में एक डॉक्टर के रूप में अपना कैरियर शुरु की। फिर उन्हें अपने माता – पिता से IAS की तैयारी करने की प्रेरणा मिली।
पहले बनीं IPS
डॉ. रुवेदा ने साल 2013 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी और वो इस परीक्षा में क्वालीफाई हो गयीं और वह IPS ऑफिसर बन गयीं। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट कीं। फिर उनका सिलेक्शन चेन्नई में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के रूप में हो गया। IPS बनने के बाद भी उनका सपना अधूरा था।