Vastu Tips: घर के भीतर कई बार ऐसा होता है कि बहुत ही ज्यादा लड़ाई झगड़े जैसा माहौल रहता है, चाहे व्यक्ति कितना भी प्रयास क्यों न कर ले। घर में किसी न किसी बात को लेकर अनबन और खटपट ज्यूँ का त्यों बनी ही रहती है। ऐसे में नेगेटिविटी आना और लड़ाई झगड़ों का बढ़ते जाना बहुत ही ज्यादा आम बात हो जाती है। ऐसे में यदि आप भी लड़ाई झगड़े और कलेश से बहुत ही ज्यादा हैरान और परेशान हो चुके हैँ, तो इन आसान से उपायों को एक बार जरूर अपनाएं।
ऐसे में जानिए इन वास्तु उपायों के बारे में जो पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के साथ सुख समृद्धि और शांति बढ़ाने में मदद कर सकती है। इतना ही नहीं इन्हें अपनाने से घर में लड़ाई झगड़े कि समस्या भी दूर हो जाती है।
सेंधा नमक का करें इस्तेमाल
सेंधा नमक के इस्तेमाल से हर तरीके कि नेगेटिविटी को दूर कर सकते हैँ। जिस भी कमरे में बहुत ही ज्यादा लड़ाई झगड़ा हो रहा हो, उस कमरे में सेंधा नमक के एक टुकड़े को रख दें। लेकिन इसलिए बात कि ओर भी गौर फरमाएँ कि सेंधा नमक के इसलिए टुकड़े को लगातार बदलते भी रहें। एक ही जगह में लगातार न रखें।
घर में रखें बुद्ध कि मूर्ति
लड़ाई झगड़े और कलेश को दूर करने के लिए घर में भगवान बुद्ध कि मूर्ति को रखें। आप भगवान कि मूर्ति को बालकनी में रख सकते हैँ। यदि ऐसा करते हैँ तो घर में शांति बनी रहती है और आर्थिक तंगी भी कभी नहीं आती है।
घर कि ये दिशा है बहुत महत्वपूर्ण
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर कि उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है। वहीं, ये दिशा बहुत ही ज्यादा खास और महत्वपूर्ण होती है। इसलिए इसका साफ सुथरा होना अति आवश्यक होता है। घर के उत्तर पूर्व दिशा को साफ रखने से नेगेटिविटी भी दूर हो जाती है और माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है।
घर के ईशान कोण कि ओर न करें ये काम
कई बार ऐसा होता है कि नेगेटिविटी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। वहीं, एक बात का और ध्यान दें कि घर के ईशान कोण कि ओर कभी भी वाशरूम नहीं बनवाना चाहिए। वहीं, दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर रसोई होना बहुत ही ज्यादा फालदायी होता है।