नई दिल्लीः उत्तर भारत में सर्दी की एंट्री पूरी तरह से हो चुकी है, जिसके चलते कई इलाके तो घने कोहरे की चपेट में हैं. घने कोहरे (Fog) का आलम यह है कि विजिबिलिटी (Visibility) भी काफी कम रह गई है. विजिबिलिटी (Visibility) कम होने से हाईवों और सड़कों पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली एनसीआर (Delhi Ncr) में लगातार तापमान (Temperature) का स्तर गिरने से सर्दी बढ़ती जा रही है. सर्दी से बचाव को लोगों ने भी कमरों में हीटर व सुबह-शाम अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
कश्मीर, हिमाचल और देवभूमि उत्तराखंड में बर्फबारी (Snowfall) का दौर देखने को मिल रहा है. उधर बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में चक्रवात पनप रहा है, जिसके चलते कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी हु है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ((Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश (Heacy rain) होने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी कर दिया गया है. आज तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट (Rain alert) जारी किया गया है. यहां बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.
आईएमडी ने इन सभी स्थानों पर अगले तीन दिन यानी 25 नवंबर तक बारिश की संभावना जताई है. तमिलनाडु, कराईकल, पुद्दुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, और यनम में 26 नवंबर को मूसलाधार बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. माहे, केरल और रायलसीमा में भी बिजली की चमक के साथ तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. 27 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भयंकर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
पंजाब, हरियाणा में कोहरे की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और इन राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल और यूपी का कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मैदानी हिस्सों में आज मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. 23 नवंबर की देर रात से 26 नवंबर की सुबह तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट (Fog Alert) जारी कर दिया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है. यूपी के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। प्रदेश के जिलों का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा चुका है.