नई दिल्लीः निजी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत (Prepaid Plan Price) बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. क्या आपको पता है कि इन दिनों फिर भी BSNL के प्लान धमाल मचाने का काम कर रहे हैं. Jio-Airtel से आगे बढ़कर लोग BSNL की सिम भी खरीदना पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह कम रुपये में अच्छे प्लान का मिलना है.

इन दिनों BSNL के कुछ प्लान ऐसे हैं जो यूजर्स के दिल पर राज कर रही है. प्लान्स में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इन प्लान की कीमत 485 और 229 रुपये है. प्लान्स में यूजर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं, यह जानकर आपका बिल्कुल दिल खुश हो जाएगा. BSNL प्लान कराने का मौका आप हाथ से बिल्कुल भी ना जाने दें, जो किसी गुड न्यूज की तरह होगा.

485 रुपये के प्लान में मिल रही छप्परफाड़ सुविधाएं

जानकर खुशी होगी कि BSNL यूजर्स को कुल 485 रुपये खर्च करके ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं. प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा यूजर्स को 100 एसएमएस (SMS) प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहे हैं. अगर प्लान में वैलिडिटी की बात करें तो 80 दिन की निर्धारित की गई है.

सबसे खास बात कि BSNL के प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट आराम से चलता रहेगा. प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म होने पर भी 40kbps की रफ्तार से इंटरनेट की सुविधा मिलती रहेगी जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आप समय रहते इस प्लान का रिचार्ज करवा सकते हैं. प्लान में प्रतदिन दिन का खर्च निकाले तो करीब 6 रुपये होंगे.

228 वाला प्लान भी जीत रहा दिल

BSNL के कुछ प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) यूजर्स का दिल जीतने के लिए आफी हैं. आप इन प्लान्स का बंपर फायदा प्राप्त कर सतके हैं. यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को हर रोज अतिरिक्त 100 एसएमएस की सुविधा (SMS Facility) प्रदान की जा रही है. प्लान में यूजर्स को एक महीना यानी 30 दिन की वैलिडिटी भी दी जा रही है.

प्रतिदिन 2GB डेटा लिमिट खत्म होने कब भी आपको स्लो रफ्तार से इंटरनेट चलता रहेगा. यह दोनों प्लान बाकी टेलीकॉम कंपनियों के लिए नासूर बने हुए हैं. आप जल्द ही इन प्लान्स का फायदा प्राप्त कर सकते हैं.