Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो घर के उत्तर दिशा को कुबेर जी का स्थान बताया गया है। घर कि उत्तर दिशा बहुत ही ज्यादा शुभ होती है। वहीं, इस दिशा को कुबेर जी का स्थान भी माना गया है। खास बात ये है कि ये दिशा पॉजिटिव एनर्जी का श्रोत और भंडार भी मानी जाती है।

जो भी व्यक्ति घर के उत्तर दिशा कि ओर पूजा पाठ करता है उसके जीवन से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैँ। वहीं, ये दिशा पूजा पाठ करने के लिए भी सर्वश्रेष्ठ दिशा है। जहाँ सभी शुभ फलों कि प्राप्ति होती है। वहीं, इस दिशा कि ओर  मंदिर बनवाते हैँ तो शुभ फल प्राप्त होते हैँ।

उत्तर कि दिशा में आप मंदिर बनवाएं वहीं कुबेर जी को उसी मंदिर कि ओर स्थापित करें। इस दिशा कि ओर अगर मंदिर को स्थापित करते हैँ तो आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। साथ ही जीवन भर शुभ फलों कि प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप धन कि कृपा पाना चाहते हैँ तो उत्तर दिशा कि ओर ये कार्य जरूर करें।

वहीं, अगर उत्तर दिशा कि ओर मंदिर नहीं बनवा पा रहे हैँ तो इस जगह को खाली छोड़ दें। अगर कोई भारी भरकम सामान इस दिशा कि ओर रखा है तो उसे तुरंत ही हटा दें। वरना ये वास्तु दोष का कारण भी बन सकते है।

इसके अलावा उत्तर दिशा कि ओर साफ सफाई का भी अधिक ध्यान दें इस ओर गंदगी न होने दें। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।