Main Gate Vastu Tips: यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो अगर आपकी इच्छा है या आप चाहते हैँ कि धन कि देवी लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर जी कि कृपा सदैव बरसती रहे और उनका आगमन आपके घर हो तो वास्तु के अनुसार आपको अपने घर के मुख्य द्वार के आगे सदैव एक डोर मैट को जरूर बिछाना चाहिए।
वहीं, खास बात ये है कि इसके रंग के ऊपर भी खासतौर पर ध्यान देने कि जरूरत है। क्युंकि अगर इस वास्तु उपाय को आप मान लेंगे तो जीवन खुशियों से भर जाएगा साथ ही सुख समृद्धि कि भी प्राप्ति होगी।
सदैव दिशा का रखें खासतौर पर ध्यान
यदि आपके घर का जो मुख्य द्वार है वो पूर्व दिशा कि ओर खुलता है तो आपको काफी हद तक उन्नति कि प्राप्ति होती है। वहीं, सूर्य देव कि कृपा भी आपके परिवार के ऊपर बरसेगी और धन कमाने के नए नए श्रोत खुलते नजर आएंगे। इसलिए इस दिशा कि ओर आप नारंगी, बरगंडी या लाल रंग का डोर मैट डाल सकते हैँ, क्युंकि ये रंग बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, इन रंगों के होने से नए नए अवसरों कि प्राप्ति भी होती है।
डोर मैट से जुड़ी इन खास बातों पर जरूर दें ध्यान:
साइज और शेप में ध्यान रखें कि डोर मैट न ज्यादा छोटा और न ही ये ज्यादा बड़ा होना चाहिए।
डोर मैट कभी भी गन्दा नहीं होना चाहिए और इसके साफ सफाई में आपको स्पेसल केयर करने कि जरूरत होती है।
यदि आपका डोर मैट पुराना हो गया है तो इसे बदलने कि जरूरत भी आपको समय – समय पर होनी चाहिए।
यदि गंदे डोर मैट पड़े रहेंगे तो घर में नेगेटिविटी दिन में दो गुनी और रात में चौगुनी तक बढ़ती चली जाएगी।
वहीं, अगर डोर मैट से जुड़े सभी उपायों का विधि विधान से पालन करते हैँ तो जीवन में बढ़ोतरी होना तो तय है। साथ ही माँ लक्ष्मी जी संग धन के देवता कुबेर जी कि भी कृपा प्राप्त होगी।