Laung Ke Upay: वास्तु शास्त्र समेत ज्योतिष शास्त्र में भी घर में सुकून, सुख, शांति बनाए रखने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैँ, जिन्हें यदि अपनाते हैँ तो जीवन में से बहुत सी समस्याएं लगभग दूर होती जाती हैँ। बिलकुल इसी तरह से ज्योतिष शास्त्र में लौंग के बारे में भी बताया गया है।
लौंग का इस्तेमाल पूजा करने के समय किया जाता है। इसके इस्तेमाल से घर में मौजूद सभी देवी देवता काफी ज्यादा खुश होते हैँ। वहीं, जीवन में सभी तरह के दुख भी दूर होते जाते हैँ।
लौंग से करें ये ज्योतिष उपाय
बढ़ती जाएगी नकारात्मक ऊर्जा
यदि आप भी नेगेटिविटी को दूर करना चाहते हैँ तो लौंग से जुड़े इन उपायों को अपना सकते हैँ। लौंग के उपाय को करने के लिए बस आपको 2 लौंग को लेना होगा फिर आप इसमें थोड़ा सा कपूर डाल के आग लगा के घर के चारों ओर घुमा दें। शुक्रवार के दिन आपको ऐसा करना है। देखेंगे कि सारी नकरात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
राहु – केतु के लिए
यदि किसी भी जातक कि कुंडली में राहु समेत केतु कि परिस्थिति बिलकुल भी सही नहीं है तो मंगलवार के दिन लौंग के दान को कर सकते हैँ। लगभग 40 दिनों तक आपको लौंग दान करना है। इसके बाद फल अपने आप देखने को मिलेगा।
हर तरह के आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर
यदि कड़ी मेहनत के बावजूद फल प्राप्त नहीं हो पा रहा है और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो शनिवार के दिन हनुमान जी कि मूर्ति लें फिर इसके सामने सरसों के तेल का दीपक जला के रखें। 7 दिनों तक इसे रखने से सभी तरह कि आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।
सभी उधार पैसे आ जाएंगे वापस
यदि आपने किसी व्यक्ति को उधार में पैसे दिये हैँ और वो वापस नहीं कर रहा है तो या आनाकानी कर रहा है तो 21 दिनों तक लौंग को जलाकर उत्तर दिशा कि ओर रखें। ऐसा करने से आप देखेंगे कि 21 दिनों के भीतर उधारी का पैसा वापस मिल जाएगा।