Business Vastu Tips: आज के समय लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते नजर आते हैँ। बावजूद इसके उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है। ऐसे में क्या आपको पता है कि कारोबार को गति नहीं प्राप्त होने के पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैँ। इसमें से एक है कि वास्तु दोष का लग जाना।

वास्तु दोष यदि लग जाता है तो व्यक्ति को कई तरह कि समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि मानसिक, शारीरिक समस्या आदि। ऐसे में बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज हम कुछ आसान से उपायों के बारे में डिटेल में बतायेंगे।

व्यापारी जो भी बिजनेस में ग्रोथ पाना चाहते हैँ उन्हें उत्तर दिशा कि ओर एक गुल्ल्क रखना चाहिए। फिर धीरे धीरे करके पैसे डालना शुरू कर दें। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाएगा।

जो भी व्यक्ति बिजनेस में ग्रोथ लेकर के आना चाहता है उसे पश्चिम दिशा कि ओर माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर को स्थापित करना चाहिए। ये बहुत ही ज्यादा फालदायी और शुभ साबित हो सकता है।

रोजाना भगवान को दही का भोग लगाने से भी व्यपार में बढ़ोतरी होती है और माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

वहीं, घर के ईशान कोण में आपको रोजाना हल्दी और चावल से एक पीले स्वास्तिक चिन्ह को जरूर बनाना चाहिए। कृपा प्राप्त होगी।

अपने बेड रूम में सरस्वती और लक्ष्मी माँ कि तस्वीर को जरूर लगाएं ताकि धन कि बढ़ोतरी हो और जीवन भर इनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे।