Vastu Tips For Kitchen: जानें अनजाने या भूल से कई बार ऐसा होता है कि हम रसोई में कुछ ऐसी चीजें रख देते हैँ जो कि नेगेटिविटी को चार गुना तक अधिक बढ़ा देते हैँ। ऐसे में आज हम वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे नियमों के बारे में बतायेंगे जो कि किचन कि नेगेटिविटी को दूर करने में और परिवार कि सेहत को स्वस्थ बना के रखने में कारगर साबित होगी। इन्हें अपनाने से रसोई में पॉजिटिविटी बनी रहेगी साथ ही सुख समृद्धि भी आएगी।

ऐसे में जानते हैँ कि रसोई में कौन- कौन सी ऐसी वस्तुएं हैँ जो नहीं रखनी चाहिए:

टूटे फूटे बर्तन

रसोई में भूल कर भी टूटे फूटे बर्तनों को नहीं रखना चाहिए क्युंकि ये वास्तु दोष का एक प्रकार से बहुत बड़ा कारण बनती हैँ। इसके अलावा इन्हें रसोई में रखने से नकारात्मक शक्तियाँ भी बढ़ सकती हैँ।

कांटेदार पौधे

रसोई में मुरझाये हुए पौधों को रखना बिलकुल भी अच्छा और शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में रसोई में भूल कर भी कांटेदार पौधों को नहीं रखना चाहिए। ऐसे करने से घर में वास्तु दोष लग सकता है।

दवाइयां

रसोई में दवाइयां भी नेगेटिविटी को दो गुना तक अधिक बढ़ा सकती हैँ। वहीं, परिवार कि सेहत के ऊपर दवाइयों से नेगेटिव प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिए रसोई में कभी ही दवाइयों को नहीं रखना चाहिए क्युंकि ये अशुभ होता है।

गन्दा पोंछा

कई बार लोग रसोई में गंदे पोंछे को रख देते हैँ। इससे भी वास्तु दोष लग सकता है। ऐसे में गंदे पोंछे को रसोई में रखना नेगेटिविटी का बहुत बड़ा कारण बन सकता है इसलिए भूल कर के रसोई में गंदे पोंछे को नहीं रखना चाहिए।