Vastu Tips For Sleep: अच्छी नींद नहीं आने कि समस्या झेल रहे हैँ और रात में नींद पूरी नहीं हो पाती है तो दवाइयों कि मदद लेनी पड़ जाती है तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, नींद मानसिक और शारीरिक दोनों के लिए अच्छी होती है। ऐसे में यदि आप भी नींद न आने कि समस्या से ग्रसित हैँ तो बिलकुल भी परेशान होने कि जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपायों के बारे में बतायेंगे जो नींद पूरी करने में आपकी मदद करेंगे।

नींद नहीं आती है रात के समय तो पूरी करने के लिए करें ये काम:

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को करें दूर

वास्तु के अनुसार मानें तो बहुत से लोग अपने आस पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को रख के सोते हैँ जैसे कि फ़ोन, टेलीविजन, कंप्यूटर आदि। वहीं, ये चीजें वास्तु के हिसाब से देखें तो बिलकुल भी सही नहीं है। इसलिए भूल कर इन चीजों को गलती से भी बेड रूम में नहीं रखना चाहिए। क्युंकि यदि ऐसा करते हैँ तो वास्तु दोष लग सकता है।

बेडरूम में न लगाएं शीशा

यदि वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार मानें तो बेडरूम में शीशा न लगाएं। वास्तु के मुताबिक बेडरूम में शीशा लगाने से नींद में बाधा आ सकती है। वहीं, रात को सोते समय शीशे को ढक के ही सोएं। इसके अलावा रात के समय स्पेशली बेड रूम में शीशा लगा के न सोएं।

बेडरूम में न रखें पानी

बेडरूम में कभी भी पानी से जुड़ी कोई वस्तु लेकर नहीं सोना चाहिए वरना वस्तु दोष लग सकता है। जैसे कि पानी या इससे जुड़ा कोई आइटम कभी भी बिस्तर में नहीं रखना चाहिए। वरना घर में लड़ाई झगड़े कि समस्या बढ़ सकती है।

घी का दीपक

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि नींद बार बार टूट जाती है तो बिस्तर में घी के दीपक को जलाकर सोना चाहिए। बेड रूम में ऐसा करते हैँ तो नींद अच्छी आए। साथ ही बेड रूम में हमेशा एक चौड़ा पलंग होना चाहिए। कहा जाता है कि बेडरूम में घी के दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर होती है और अच्छी नींद आती है।