नई दिल्लीः Tata Motors की कई गाड़ियां ऐसी हैं जो मार्केट में धमाल मचाने का काम कर रही हैं. इतना ही नहीं Tata Motors गाड़ियों को खरीदने के लिए लोगों में उत्साह भी बना रहता है. Tata Motors की Punch गाड़ी पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. वैसे भी इस गाड़ी को Micro SUV के रूप में पसंद किया जाता है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.

Tata Motors की Punch को खरीदने पर EMI ऑफर दिया जा रहा है, जिसे आप बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस Punch गाड़ी को बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. Tata Motors Punch का माइलेज भी एकदम शानदार है, जो लोगों के बीच खूब पसंद की जाती है. EMI ऑफर निकाला तो फिर चूक जाएंगे.

Tata Motors Punch की कितनी कीमत?

देश की बड़ी धांसू कंपनी में गिने जाने वाली Tata Motors की Punch पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. इस Tata Motors Punch SUV वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ऑन रोड 6.91 लाख के करीब तक निर्धारित की गई है.

हालांकि, एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है, लेकिन इसमें 43,000 आरटीओ (RTO) और 35 हजार रुपये का बीमा जोड़ दिया जाता है. इसे फाइनेंस प्लान के अनुसार, कुल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इसके बाद गाड़ी पर 4.91 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. बैंक की तरफ से यह लोन 9 फीसदी ब्याज दरों पर दिया जाता है. अगले सात साल तक आपको कुल 7900 रुपये हर महीने की EMI भरनी पड़ेगी, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

किन गाड़ियों से होगी टक्कर

देश की जानी मानी ऑटो कंपनी (Automobile) Tata Motors Punch की तरफ से शानदार गाडी मार्केट में तहलका मचाने का काम कर सकती है. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Exter, Nissan Magnite, Renault Kger जैसी SUV कार होता दिख रहा है. वहीं, इस SUV को Maruti Baleno, Wagon R, Hyundai Grand Nios i10 जैसी गाड़िसों से भी चुनौती मिल रही है.