हाल ही में जिस  तरह से भारत की private टेलीकॉम कंपनी जैसे कि जिओ, एयरटेल और VI ने अपने रिचार्ज के दाम को बहुत बढ़ा दिया है, उसे देखते हुए देश के बहुत सारे लोग अपना  नेटवर्क देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानि BSNL में बदल रही है । इसका कारण  ये है कि इसका दाम बहुत कम है। 

BSNL ने इस मौके का फायदा उठाया और अपने 4G नेटवर्क को तेजी से बढ़ाया। BSNL ने अभी तक 25,000 4G टावर लगा दिए हैं और अब वे 100,000 टावर लगाएंगे. इस पर उन्हें लगभग 13,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।  दिवाली तक 75,000 टावर काम करने लगेंगे। इससे लोगों को 4G नेटवर्क बहुत अच्छा मिलेगा। 

बता दें कि कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आपका सिम 4g है या नहीं इसका पता लगाने का बहुत ही आसान तरीका है । आप आसानी से online भी इसे देख सकते है ।  बता दे कि इसका पता लगाने के लिए आपको बीएसएनएल  के दफ्तर या किसी दुकान में जाने की जरूरत भी नहीं है । हम आपको आज कुछ आसान स्टेप्स के जरिए बताने जा रहे है कि कैसे हम इसे देख सकते है? 

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने फोन पर इंटरनेट खोलें और इस वेबसाइट पर जाएं: https://rajasthan.bsnl.co.in/4G/getmobileinfo.php

स्टेप 2: वहां आपको अपना BSNL मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और “जमा करें” बटन दबाना होगा। 

स्टेप 3: बस इतना ही! अगले पेज पर आपको बताया जाएगा कि आपका सिम 4G नेटवर्क के लिए सक्षम है या नहीं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पूरे देश में अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए कई सारे कदम उठाए है । जिस वजह से लोगों का भी इस ओर रुझान हुआ है । 

 

Latest News