Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप बेटी के पिता हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। सरकार के द्वारा बेटियों के लिए काफी सारी स्कीम पेश की जा रही है। इसमें एसएसवाई स्कीम काफी पॉपुलर है। मौजूदा समय बेटियों के लिए एसएसवाई स्कीम बेटियों को लाभान्वित कर रही है। ये एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। एसएसवाई स्कीम सरकार के समर्थित स्कीम है। इस स्कीम में बेटियों के नाम पर निवेश कर लाखों रुपये का निवेश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर में बने तेल से बालों को कैसे करें घना और काला: गणेश जी का अचूक उपाय!

इसे भी पढ़ें: Ind Vs Ban: पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता! जानिए कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?

जानें कितना मिल रहा ब्याज

एसएसवाई स्कीम में निवेशकों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। एसएसवाई स्कीम पर ब्याज हर तिमाही दिया जा रहा है। इस स्कीम में निवेशकों को सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

5 साल की बेटी के नाम खोले खाता

अगर आपकी बेटी की आयु 5 साल है तो इस स्कीम के तहत 8.2 फीसदी की दर से 1.2 लाख रुपये यानि कि 10 हजार रुपये हर महीने का निवेश करना होता है। इसके बाद जैसे ही बेटी 21 साल की होती है तो बेटी के नाम पर 55.61 लाख रुपये जमा हो जाते हैं।

इस स्कीम में निवेश रकम 17.93 लाख रुपये हैं जो कि 21 साल के बाद ब्याज के रूप में 37.68 लाख रुपये प्राप्त होंगे। अगर आप इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 69.8 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसमें 22.5 लाख रुपये का निवेश और ब्याज के रूप में 47.3 लाख रुपये होंगे।

जानें पूरी स्कीम की डिटेल

एसएसवाई स्कीम में निवेश की गई रकम पर टैक्स बेनिफिट मिलता है। आपको इस स्कीम के तहत इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें निवेश की गई मैक्जिमम रकम 1.5 लाख रुपये है। मिनिमम निवेश 250 रुपये का कर सकते हैं। इस स्कीम में जो भी ब्याज मिलता है उस पर कंपाउंड इंटरेस्ट के हिसाब से ब्याज प्राप्त होता है। वहीं इनकम टैक्स की धारा 10 के तहत टैक्स बिल्कुल फ्री मिलता है।

इसे भी पढ़ें: 2024 में धूम मचा रही Hero Xtreme 160R: स्ट्रीट फाइटर लुक, आरामदायक सवारी और किफायती कीमत

इसे भी पढ़ें: 3 राशियों के ऊपर बरसेगी आज हनुमान जी की कृपा, पढ़ें मंगलवार का टैरो कार्ड राशिफल!

एसएसवाई स्कीम की स्पेशलिटी ये हैं कि इसकी लॉक इन अवधि 21 साल की है। यानि कि 21 साल में मैच्योरिटी प्राप्त हो जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप बेटी के लिए 5 साल की आयु में निवेश करते हैं तो इसमें निवेश की गई रकम पर 26 साल के बाद पैसा मिलने लगता है।

Latest News