जब भी प्रेम की बात होती है तो कृष्ण और राधा का नाम सबसे पहले आता है । इन दोनों ने द्वापर युग में प्रेम की एक ऐसी कहानी लिखी, जिसे आज भी याद किया जाता है । लेकिन उसके बाद भी ये दोनों एक नहीं हो पाए और दोनों को अलग होना पड़ा । क्या आपको पीछे की वजह पता है? आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे है । 

कहानी ये है कि एक दिन कृष्ण विरजा नाम के एक गोपी के साथ विहार कर रहे थे तभी वहाँ पर राधा पहुँच गई। जब राधा ने कृष्ण को किसी और गोपी के साथ देखा तो वे गुस्से में आ गई और उन्होंने विरजा को श्राप दिया कि तुम्हारा जन्म एक गरीब ब्राह्मण कुल में होगा । लेकिन वहाँ पर सुदामा भी मौजूद थे । राधा का ये व्यवहार सुदामा को पसंद नहीं आया और उन्होंने राधा से कहा कि उन्होंने ये गलत काम किया है और इसमे विरजा की कोई गलती नहीं थी । 

राधा सुदामा के इस बात को बर्दास्त नहीं कर पाई और उन्होंने सुदामा को भी श्राप दे दिया । उन्होंने सुदामा से कहा कि सुदामा तुम्हारा जन्म एक राक्षस कुल में होगा । सुदामा इस बात से आहत हो गए और उन्होंने राधा को श्राप दे दिया कि जिस कृष्ण की वजह से वो ये सब कर रही है । वो उसके साथ नहीं रह  पाएगी और दोनों को अलग होना पड़ेगा । सुदामा की इसी श्राप की वजह से राधा और कृष्ण को अलग होना पड़ा । 

बता दें कि राधा की शादी कालांतर में अनय नाम के राजकुमार के साथ हुई वही कृष्ण की शादी रुक्मणी के साथ हुई । 

 

Latest News