शादी के बाद अचानक से आने वाले बदलाव के बारे में सोंच-सोंचकर लड़कियां ज्यादातर काफी परेशान रहती हैं कि पता नहीं कैसे वो पूरा घर मैनेज कर पाएंगी कि नहीं, ऐसे-ऐसे ख्याल अक्सर उनके दिमाग में आते हैं। एक समय हुआ करता था जब लड़कियां सब कुछ सहन करके भी परिवार के साथ गुजर बसर करती थीं। लेकिन अब धीरे-धीरे लोग पढ़ने लिखने लगे और समाज में जिन नारियों के साथ गलत हो रहा है, उनके लिए आवाजें उठाना भी शुरू कर दिया गया था।

वहीं अपकमिंग जेनरेशन की लड़कियां आजकल ये फैसला ले रही हैं कि परिवार से दूर और अलग रहना क्यों फायदेमंद होता है। वैसे तो उन्हें दोषी ठहरा दिया जाता है कि ये लड़कियां परिवार को अलग करने का काम कर रही हैं। लेकिन आज हम लड़कियों के पेर्स्पेक्टिव से बताएंगें कि उन्होंने इस तरह के फैसले लेने के बारे में विचार क्यों किया है।

 

घर की कई सारी बातों को छिपाते हैं

कपल की शादी हो जाती है तब हर लड़की ससुराल को अपना घर मानाने का सपना देखती है। लेकिन ससुराल में उनके साथ एक अजनबी सा व्यवहार किया जाता है। वहीं, परिवार की काफी सारी बातें भी छुपाई जाती हैं और झूठ का पर्दा डालने की कोशिशें की जाती हैं। ऐसे में बहू के दिल में ससुराल वालों के लिए नफरत पैदा हो जाती है।

कपड़ों पर की जाती है लगातार टोका-टाकी

बहुत सारे सास-ससुर ऐसे होते हैं जो बहू के पहनावे को लेकर के लगातार टोका टाकी करते हैं। बहुत बार तो सास अपनी बहुओं को कपड़ों के मामले में सुना तक देती हैं। ऐसे में आजकल कि लड़कियां अपने रास्ते को अपने अनुसार चुनने का फैसला लेती हैं।

दूसरों से उनकी तुलना करना

हर एक बहू की ये ख्वाइश होती है कि उन्हें ससुराल में इज्जत और प्यार मिले, लेकिन जब सास-ससुर उनके सामने किसी और की तारीफें करते हैं और तुलना करते हैं तो ऐसे में मन में निराशा और काफी ज्यादा असुरक्षा आ जाती है। जिसके बाद वो सोंचती हैं परिवार से अलग रहने में उनकी मेन्टल हेल्थ की भलाई है। सास-ससुर सहित अन्य परिवार जनों को स्पेशली ये समझने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है कि हर कोई एक जैसा नहीं होता। सबका अपना-अपना नेचर होता है।

पति के साथ क्वालिटी टाइम नहीं मिलता

शादी के बाद अगर पति पत्नी को रिश्ता मजबूत करना है तो उन्हें एक साथ समय बिताना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन परिवार के साथ रहने की वजह से पति के साथ उन्हें टाइम नहीं मिल पाता है और इसका इफ़ेक्ट उनके रिश्ते में भी देखने को मिलता है। इसलिए भी लड़कियां शुरुआत के समय अलग रहना चाहती हैं ताकि पति संग क्वालिटी टाइम बिता सकें।

Latest News