नई दिल्लीः आपने भी सुना और देखा होगा, जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की गिनती होती है तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी और वनडे विश्व कप जीते थे. आईसीसी की तीनों ट्रॉफी दिलाने वाले देश ही नहीं दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.

इसके अलावा विराट कोहली भी कप्तानी के मामले में काफी अच्छे रहे, वो बात अलग की वनडे और टी-20 में टीम कोई खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर कमाल का परफॉर्मेंस किया था. बात रही रोहित शर्मा ने भी भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड दिलाया है. अब ऐसे में सबसे बेहतर कप्तान कौन है, सबके अलग-अलग मत होते हैं.

तीनों ही कप्तानों ने भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करने में कोई कंजूसी नहीं की है. इस बीच भारतीय टीम के जादूगर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने तीनों ही कप्तानों के नेतृत्व में सीरीज खेली हैं. अश्विन ने बेहतर कप्तान की उपलब्धियों को गिनाया है.

रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी बात कही है. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उनकी 2-3 चीजें अच्छी हैं। अश्विन ने कहा कि रोहित हमेशा टीम के माहौल को हल्का बनाते हैं. वह इसे हल्का बनाए रखने का प्रयास करते रहते हैं. रोहित शर्मा संतुलित रहते हैं और रणनीतिक रूप से मजबूत हैं.

धोनी और विराट दोनों भी रणनीतिक रूप से मजबूत थे, लेकिन रोहित रणनीति पर कुछ ज्यादा ही काम करते नजर आते हैं. रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि रोहित एक बड़ी सीरीज से पहले एनालिटिक्स टीम के साथ काम करते नजर आते हैं. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी उत्साहित और सपोर्ट करते हैं. स्पिनर ने कहा कि कोई बड़ा मैच या सीरीज आने वाली है, तो रोहित कोच और एनालिटिक्स टीम के साथ बैठकर काम करते हैं. जैसे किस बल्लेबाज की क्या कमजोरी है और गेंदबाज के खिलाफ क्या प्लान बनाना है।

19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम काफी दिनों बाद अब 19 सितंबर से अपनी मेजबानी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज को लेकर अभी टीम स्क्वायड का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का चयन निर्धारित माना जा रहा है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है.

Latest News