Weather Forecast: बीते 24 घंटे से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदी, नाले और तालाब सब पानी से लबालब हो गए हैं. कई हिस्सों में तो सड़कों पर जलभराव होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी में वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. यमुना, गंगा, रामगंगा और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के सामने बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है.

बदतर होते हालात के बीच दिल्ली एनसीआर व आसपास के हिस्सों में अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पंजाब, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश से स्थिति खराब होती जा रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई जगह झमाझम बारिश ने लोगों का जीना ही हराम करके रख दिया है. दक्षिण राज्यों में भी अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

उत्तराखंड में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में जोरदार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. बीते दिन और देर रात भी झमाझम बारिश ने जिंदगी की रफ्तार का पहिया धीमा कर दिया है. तेज बारिश को देखते हुए देहरादून सहित कुछ जिलों में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

गढ़वाल और कुमाऊं में सुबह से ही बारिश का दौर दिख रहा है. आज दिनभर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. शुक्रवार दिनभर देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में कई जगह होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से बाढ़ आने की उम्मीद जताई गई है. प्रदेश के 12 में से पांच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. किन्नौर, मंडी, सिरमौर, सोलन और शिमला जिलों के कई इलाकों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

वहीं, हरियाणा में 13 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है. 15 सितंबर के बीच पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है.उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी 14 या 15 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 14 सितंबर तक बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं.

इन इलाकों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावन जताई है. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के कुछ इलाकों में, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, झारखंड में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.

पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. वहीं, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमचाल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकीत है.

Latest News