Today Weather Update: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तीन दिन तक हुई बारिश के बाद अब थोड़ी राहत मिली है. बीते दिन यहां बादल छाए रहे, जिससे कुछ हिस्सों में बारिश नहीं हुई, जबकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी का सिलसिला देखने को मिला. 72 घंटे तक बारिश के चलते कई नदियां, नाले और तालाब उफान पर आने से हर किसी का जीना दुश्वार हो गया है.

किसानों की फसलें भी अब खतरे में हैं. बाढ़ की आशंका को देखते हुए रामगंगा और कोसी के किनारे बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. हिमाचल प्रदेश में भी भी देर रात हुई बारिश से स्थिति चरमरा गई. पहाड़ों का मलबा गिरने से कई मार्ग बाधित हुए, जिससे यातायात में दिक्कत बनी है.

कश्मीर घाटी में भी बारिश ने बुरी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. मिजोरम और मणिपुर में भी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

यहां होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. गुरुग्राम के पटौदी में 21 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश देखने को मिली. उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक डीप दबाव बना रहने के साथ पश्चिम घाट से लगे हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.

बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा झारखंड में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड को छोड़ दें तो देश के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली में हुई जमकर बारिश के चलते अब मौसम का काफी सुहावना बने रहने की उम्मीद है. बीते दिन राजधानी का मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. उड़ीसा में भी आज भारी बारिश जारी होने की चेतावनी जारी कर दी है. तीन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को झारखंड बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल के गंगा वाले इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मणिपुर, त्रिपुरा, और मिजोरम में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Latest News