Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इन दिनों मानसून रूठता दिख रहा है, जिससे तापमान काफी बढ़ गया है. तापमान में बढ़ोतरी होने से यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं. भारत की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश होने से तापमान गिर गया, जहां लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली.

हरियाणा और उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में कई जगह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. पहाड़ी हिस्सों की बात करें तो लगातार बारिश होने से भूस्खलन देखने को मिल रहा है, जिससे कई मार्ग बाधित हैं. यहां राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी पूरी तरह से अभी मानसून सक्रिय है, जिससे स्थिति भयावह बनी हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.  

Read More: बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Nothing का स्टाइलिश स्मार्टफोन, राखी पर गिफ्ट करने का हैं बेस्ट ऑप्शन

Read More: RPSC Recruitment 2024: युवाओं की चमकी किस्मत, अभियंताओं के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यूं करें आवेदन

इन राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में आगामी पांच दिनों तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब को 15 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

अगले 5 दिन यानी 18 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 20 अगस्त तक बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 20 अगस्त, पश्चिमी राजस्थान में 17 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रह सकता है. यहां लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

ओडिशा में 15-17 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 19 अगस्त तक बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम, मेघालय में 15, 19 और 20 अगस्त तक बारिश देखने को मिल सकती है. हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 15 और 16 अगस्त, पश्चिम बंगाल में 15 और 18 अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है. बिहार, झारखंड और नगालैंड में आगामी 7 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

फटाफट जानें दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Read More: Flipkart पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बिक रहा iPhone 15, बस कल तक हैं खरीदने का आखिरी दिन

Read More: PM Awas Yojana: बिहार में सपनों का घर दूर की कौड़ी! अब सामने आया प्रधानमंत्री आवास योजना में खास अपडेट

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 16 और 17 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 18 अगस्त तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, केरल, माहे में 16-18 अगस्त, लक्षद्वीप में 15-18 अगस्त को झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है. केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 15 अगस्त को बहुत भारी बारिस होने की उम्मीद जताई है.

Latest News