Weather Alert: राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. भारी बारिश होने से जनजीवन बाधित रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बंपर बारिश होने से तापमान नीचे पहुंच गया, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी हिस्सों में तेज बारिश हुई. लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

कई जगह बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मध्य भारत के हिस्सों में भी इन दिनों बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश ने लोगों के सामने नई मुसीबत पैदा कर दी है. यहां अगले कुछ घंटे भी तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. गुजरात में बाढ़ से तो राहत मिल गई, लेकिन कई स्थानों पर मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, देश के तमाम इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. उत्तरी छत्तीसगढ़ पर दबाव के प्रभाव के चलते 11 सितंबर को मध्य भारत में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. 11 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

असम, मेघालय और दक्षिण मिजोरम में 13 से 14 सितंबर तक बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. कुछ दिनों से भारी बारिश ने गुजरात में काफी तबाही मचाकर रख दी है. गुजरात के कई में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 12 सितंबर को तमाम हिस्सों में भयंकर बारिश लोगों की आफत बन सकती है.

यूपी के इन हिस्सों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संतकबीर नगर में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. जौनपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में तेज बारिश हो सकती है.

वहीं, दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में भी कई जगह तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. केरल में 11 सितंबर को कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है. पुणे और उससे सटे इलाके में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Latest News