Weather Alert: बीते दिन शुक्रवार को जगह-जगह बारिश होने से स्थिति खराब हो गई. राजधानी दिल्ली में दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच बारिश का दौर जारी रहा. बारिश होने से सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. गुजरात में अभी भी बाढ़ ने स्थिति खराब कर रखी है. कुछ इलाकों में बारिश नहीं होने से बाढ़ से राहत जरूर मिली है.

अभी भी लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए मजबूर हैं. देर रात उत्तराखंड के भी कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने से तापमान गिर गया, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली. पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कुछ जगह तेज बारिश ने स्थिति खराब कर दी.

यूपी के कुछ इलाकों में अब मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के कई इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देशभर के तमाम इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

Read More: बुजुर्गों की लगी लॉटरी, ये बैंक 400 दिनों की एफडी पर दे रही 8.05 फीसदी का ब्याज

Read More: Mosnoon Update: आसमान में काले बादलों ने जमाया डेरा, 2 दिन इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, साप्तिक शनिवार को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. यहां रविवार को भी अंबर में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. आगामी कुछ सप्ताह यानी सोमवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इसके अगले दिन मंगलवार को राजधानी के ऊपर काले बादल मंडराने की संभावना है.

बुधवार को आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना जताई गई है, जहां लोगों को उमसभरी गर्मी से भी जूझना पड़ सकता है. इसके बाद गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद जतई गई है. शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

यूपी में कई जगह बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में तमाम जगह मानसूनी बारिश का दौर जारी रह सकता है. यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक बारिश देखने को मिली है. आईएमडी ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. यूपी में भी हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. आगामी दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

राज्य में 7 सितंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं भी भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. शनिवार को साउथ के हिस्सों में छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.

इन राज्यों में भी होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है. यहां बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

Latest News