Weather Alert: भारत के अधिकतर हिस्सों में भयंकर बारिश से स्थिति चरमरा गई है, जिससे सड़कों पर पानी भरने से दौड़ती-भागती जिंदगी पर ब्रेक लग गया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा और रामपुर सहित कई जिलों में सुबह से भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे स्थिति काफी नाजुक बना हुई है.

राजधानी दिल्ली व एनसीआर में भी तेज बारिश का दौर अभी भी जारी है. अगले 12 घंटे में मौसम खराब बना रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने से तापमान काफी गिर गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत देखने को मिली.

बिहार और पश्चिम बंगाल में कई जगह मानसूनी बारिश ने हर किसी के सामने नई मुसीबत पैदा कर दी है, जिससे हर कोई काफी परेशान दिख रहा है. आगामी दिनों में भी यहां बारिश का मौसम बने रहने की आशंका जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

Read More: Police Constable Recruitment: पुलिस में नौकरी पाने का सपना होगा साकार, 12वीं करें आवेदन

Read More: मां के नाम पर इस शानदार स्कीम में लगाएं पैसा, बैठे-बैठे गारंटीड मिलेगा मोटा रिटर्न

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश बनेगी आफत

उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश लोगों की आफत बन सकती है. आईएमडी के अनुसार, आगरा, मथुरा, झांसी, ललितपुर और हाथरस में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद और में तेज बारिश हो सकती है.

सहारनपुर, बरेली और फर्रुखाबाद में भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य में कई जगह 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. वहीं, एटा, हाथरस, ललितपुर, झांसी, आगरा और जालौन सहित कई राज्यों में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, बीते दिन भी तमाम जिलों में भंयकर बारिश होने से नदी, नाले सब उफान पर हैं.

दो दिन होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर दबाव बना हुआ है, जिसके आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है. अगले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, कोटा, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. आगामी 36 घंटे में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Latest News