Monsoon Update: भारत के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार के तमाम हिस्सों में तेज बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा. भारत की राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ चल रहा है, जहां अगले दिनों बारिश लोगों की मुसीबत बन सकती है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कई जगह मौसम का काफी खराब चल रहा है, जो हर किसी के लिए मुसीबत बना हुआ है. पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश होने से तापमान का स्तर काफी नीचे गिर गया. हिमचालल प्रदेश में तो बादलफाड़ बारिश ने हर किसी के सामने बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के तमाम हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.

Read More: Gold Price Update: सोना ग्राहकों की टूटी आस, शाम में भी बढ़ गए रेट, जानिए 10 ग्राम का भाव

Read More: अब तक नहीं मिला Income Tax Refund, कहीं ये तो नहीं है गलती, आयकर विभाग थमा सकता है नोटिस!

यूपी के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ केंद्र के मुताबिक, आगामी 7 दिनों तक प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गोंडा, अयोध्या और बलरामपुर में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, कौशांबी और बाराबंकी में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

बहराइच, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. बदायूं, मुरादाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गीजीपुर, बलिया में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल, चंबल, इंदौर और ग्वालियर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही उज्जैन, सागर और नर्मदापुरम में भयंकर बारिश लोगों की मुसीबत बन सकती है. इसके अलावा रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी दिल्ली में आगामी दो से तीन दिन बादल छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

इन राज्यों में भी होगी जमकर बारिश

Read More: Farmer News: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

Read More: Ration Card: राशन कार्ड धारक जल्दी करा लें ये काम, वरना हो जाएगा काफी नुकसान!

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और केरल में तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, तमिलनाडु, असम, मणिपुर, मेघालय और कर्नाटक में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Latest News