Karwa Chauth 2024: बात करें करवा चौथ की तो ये महिलाओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। करवा चौथ का शुभ दिन सभी शादी शुदा महिलाओं के दिन बहुत ही ज्यादा खास होता है। इस खास पर्व में महिलाएं अपने पति कि लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं। साल 2024 में करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में सभी महिलाओं की ये ख्वाइश होती है कि इस स्पेशल दिन वे सबसे ज्यादा खूबसूरत और डिफरेंट लगें।

ऐसे में अगर इस त्यौहार के पहले आप भी अपने चेहरे को चमकाना चाहती हैं वो भी नेचुरल तरीकों से तो हम कुछ सिंपल से होममेड फेस पैक्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इन्हें अगर अभी से लगाना शुरू कर देंगी तो फेसियल, ब्लीच में पैसे फूंकने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे में इन 3 होममेड फेस पैक्स को लगाके अपने चेहरे को चमकाइये:

मुल्तानी मिटटी- चन्दन पाउडर से तैयार ये फेस पैक

जिन भी महिलाओं की त्वचा काफी ज्यादा फीकी और लूज हो गई है या उनके फेस का ग्लो लगभग गायब ही हो गया है उन्हें हफ्ते में दो बार तो इस फेस पैक को जरूर इस्तेमाल करना ही चाहिए। इससे नेचुरल ग्लो बढ़ेगा। वहीं, मात्र 15 दिनों के भीतर ही फेस टोन बिलकुल चेंज हो जाएगा। अगर इस फेस पैक को आप लगातार इस्तेमाल करेंगे तो टैनिंग की समस्या भी लगभग दूर हो जाएगी। इसलिए आप मुल्तानी मिटटी और चन्दन के लेप को लगा सकते हैं, फेस के प्राकर्तिक ग्लो को बरक़रार रखने के लिए।

ओटमील और दही से तैयार ये फेसपैक

जिनकी त्वचा बहुत ही ज्यादा रूखी-सूखी होती है वे इस फेसपैक का यूज़ कर सकती हैं। ये नेचुरल फेसपैक आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देगा। पूरी सर्दी भर ड्राई स्किन वाले इस फेस पैक का इस्तेमाल करें ताकि सर्दी भर आपकी स्किन को उसका पोषण समय-समय पर मिलता रहे। इसे तैयार करने के लिए आपको ओट्स का दरदरा पाउडर लेना होगा, इसके बाद इसमें एक स्पून दही के साथ मिक्स करके पैक लगालें। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा चमकने लग जाएगी।

हल्दी और बेसन का उबटन

ये घरेलू उबटन इतना ज्यादा कारगर है कि इससे चेहरे की गंदगी क्लीन हो जाती है। ये फेस पैक आपके चेहरे के ग्लो को वापस लौटाने में मददगार साबित होगा। ये तो आप जानते ही हैं कि हल्दी पिम्पल्स की प्रॉब्लम को दूर करती है बेसन त्वचा की टाइटनिंग करती है। इस फेस पैक को हर टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल को लेना होगा, फिर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लेना होगा। बस हफ्ते में दो बार अगर इसे आप लगाते हैं तो फेस शाइन करना शुरू कर देता है।

 

 

 

Latest News