Yamaha RX 100: भारत की टूटी-फूटी सड़कों से लेकर बिंदास हाईवे तक पर यामाहा आरएक्स 100 को खूब पसंद किया जाता था. कभी 1990 के दशक में तहलका मचाने वाली बाइक आज विलुप्त होने हो चुकी है. किसी शहर और कस्बे में इसके वेरिएंट नहीं दिखाई देते हैं, जिन्हें लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. क्या आपको पता है कि यामाहा आरएक्स 100 लोगों के बीच फिर गर्दा मचाने को तैयार है, जिन्हें देख हर किसी का दिल फिसल जाता है.

देशभर के लोग अब आरएक्स 100 की लॉन्चिंग का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. कंपनी ने इसे नए अंदाज में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है, जिसे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है, जो लोगों के दिल जीतने के लिए काफी है. इस बाइक का माइलेज भी एकदम बढ़िया रहने की उम्मीद है, जिसे आपने देख लिया तो खरीदारी करने को मन करने लगेगा. बाइक कब लॉन्च होगी, इसकी तारीख का आधिकारिक रूप से तो ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में साल के आखिर तक का दावा किया जा रहा है.

 Read More: Lenovo ने इंडिया में लॉन्च किया अपना नया Lenovo Legion Tab, किलर डिज़ाइन और शानदार चिपसेट से है लैस

 Read More: भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Pixel 9 Pro Fold का प्री- ऑर्डर बुकिंग शुरू, फीचर्स और कीमत देख रह जाएंगे शॉक्ड

यामाहा आरएक्स 100 का इंजन रहेगा बवाल

लोगों के दिलों पर राज करने वाली यामाहा आरएक्स 100 वजन में काफी हल्की थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. बाइक में कंपनी ने मात्र 98cc की क्षमता का टू-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन का यूज किया गया था. इसकी वजह भी लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था. इसके साथ ही 11bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता था.

बाइक के इंजन में 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ने का काम किया गया था. इस वजह से बाइक रॉकेट की तरह भागने का काम करती है. यह वेरिएंट देखने में काफी अलग है. यामाहा आरएक्स 100 का डिजाइन बेहद शानदार रहा है. बाइक की बॉडी बेहद ही स्लिम मानी जाती है. टैंक तो आज के बाइक्स की टैंक की तुलना में बहुत ही छोटा माना गया है. इसके साथ ही बाइक्स को इससे बिल्कुल अलग बनाने का काम करती थी.

नब्बे के दशक वाली बाइक का माइलेज भी था गदर

पहले वाली यामाहा आरएक्स 100 का लुक ही नहीं बल्कि माइलेज भी एकदम गजब था, जिसे देखने को लोगों में काफी उत्साह बना रहता था. इसके माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में करीब 40-50 किलोमीटर प्रति लीटर तक आराम से चलाया जाता था. बाइक के हिसाब से यह वो देशक था, जब पेट्रोल के दाम काफी कम हुआ करते थे.

 Read More: आज ही खरीदें तगड़े इंजन और धांसू माइलेज के साथ Yamaha XSR 155, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

 Read More: 1200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद, इस दिन Kalki 2898 AD रिलीज होने जा रही OTT प्लेटफार्म में!

जानकारी के लिए बता दें कि 1990 के दशक में बाइक को खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह यह भी थी कि इसे बॉलीवुड की फिल्मों में खूब इस्तेमाल किया जाता था. पर्दें पर बाइक चाहे जो भी हो लेकिन बैंकग्राउंड में आने वाली आवाज यामाहा आरएक्स 100 होने का काम करती थी.

Latest News