Vivo x200 series: फाइनली इंतजार की घड़ी बीत गयी और vivo ने अपने आने वाले शानदार सीरीज Vivo X200 की लॉन्चिग डेट की कन्फर्मेशन दे दिया। Vivo X200 और X200 Pro को लेकर मार्केट में बहुत चर्चा हो रही है। और लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे है। तो चलिए जानते है क्या है इस vivo x200 series में ख़ास और क्यों लोग इतनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, जानेंगे पूरी डिटेल्स के साथ।

Vivo x200 series की डिस्प्ले

सबसे पहले बात की जाए Vivo x200 series की शानदार डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.3 इंच का 120Hz OLED LTPO 1.5K डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, Vivo X200 Pro में बड़ा 6.7 या 6.8 इंच का 1.5K 8T LTPO माइक्रो-कर्व्ड पैनल देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले आप को बेहतरीन विडोज़ एक्सप्रिएंस देगी। साथ ही में 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग और गेमिंग में भी आपको स्मूदनेस मिलेगी।

Read More: Ration Card: घर बैठे मोबाइल से यूं करें ई-केवाईसी, जानिए आसान तरीका

Read More: जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर्स वाली Bajaj Pulsar 180 खरीदें, सिर्फ 34 हजार में

Vivo x200 series की प्रोसेसर

अब बात की जाए शानदार Vivo x200 series की डिस्प्ले के बारे में तो, इस बार Vivo X200 सीरीज में पावरफुल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जिससे आप को काफी बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। जिससे आप तगड़ी गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है।

Vivo x200 series की कैमरा सेटअप

अगर कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Vivo X200 में 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, और 70mm पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा।जिसकी मदद से आप शानदार शानदार फोटोज क्लिक कर सकते है। वही Vivo X200 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलेगा जिससे आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते है।

Vivo x200 series की बैटरी

Vivo X200 में 5,600mAh की बैटरी दी जाएगी, जो पुरे दिनका बैकअप आराम से दे देगी। वहीं, Vivo X200 Pro में बड़ी 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही में 90W वार्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जोके आप स्मार्टफोन को 45min में फुल चार्ज कर देगी।

Read More: मखाने और मूंगफली कि ये टेस्टी रेसिपी जरूर करें ट्राई, वजन हो जाएगा तेजी से कम और स्वाद में भी है नम्बर वन!

Read More: सिर्फ सिम्पथी किंग बन कर रह गए हैं संजू सैमसन, हर बार होते हैं फ्लॉप

Vivo x200 series की लॉन्च डेट

तो चलिए बात करते है Vivo X200 series की लॉन्च डेट के बारे में जिस का आप को बेसब्री से इंतज़ार था। तो कंपनी ने Vivo X200 series को 14 अक्टूबर को चीन के बीजिंग में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली है की यह सीरीज इंडिया में कब लॉन्च होगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में इसे जनवरी 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Latest News