दुनिया की जानी मानी मोबाईल कंपनी VIVO ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है । ये कंपनी का पहला ultra smartphone भी कहा जा रहा है । इसे कंपनी के T सीरीज का सबसे powerful फोन कहा जा रहा है । 

इस फोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है । इसके अलावा इसमें दो कैमरे भी लगे है, जिसमें 50MP main censor और 8 MP wide lens लगा हुआ है । 

जान लीजिए कीमत और अन्य जरूरी बातें 

वर्तमान में ये फोन तीन वेरीअन्ट में  मिल रहा है। पहले फोन में 8 GB RAM के साथ ही 128 GB का स्टोरेज भी दिया जा रहा है । इस वेरीअन्ट की कीमत 31999 रुपये रखी गई है । दूसरे वेरीअन्ट में 8GB RAM और 256 GB की स्टोरेज प्रदान किया जा रहा है और इस फोन की कीमत 33999 रुपये रखी गई है । वही अगर तीसरे वेरीअन्ट की बात की जाए तो उसमें 12 GB RAM के साथ ही 256 GB का स्टोरेज भी मिल रहा है और उस फोन की कीमत 35,999 रुपये है । 

इस फोन के लॉन्च करते ही लोगों के मन में इसे खरीदने का उत्साह दिख रहा है । इसे स्मार्टफोन की दुनिया का एक शानदार फोन माना जा रहा  है । 

इस डिवाइस में 5500 mAh का बैटरी लगाया गया है। जिसके अंदर में 80 W का फास्ट चार्जिंग भी है । इसके अलावा इसमें 50 MP का मुख्य कैमरा लगाया गया है । 

इस फोन को आप vivo के official website से 19 सितंबर से खरीद सकते है । इसके  अलावा ये फोन आपको flipkart और amazon पर भी मिल जाएगा । 

 

Latest News