देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी वीवो के द्वारा नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी का ये स्मार्टफोन मिडरेंज में आता है। वीवों का ये स्मार्टफोन वाई सीरीज का Vivo Y300 Pro 5G हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में चार कलर मिलेंगे। ये स्मार्टफोन काफी खूबसूरत है। इसके साथ में 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच डिस्पेल है। इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 50एमपी का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ में इसमें 80वाट फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसमें 6500mAh की बैटरी मिलती है।

जानें क्यो हो सकती है कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार अलग-अलग वेरिएंट में स्मार्टफोन को पेश किया है। इसके 8जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत वाले स्मार्टफोन 21 हजार रुपये, 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 23 हजार रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 26 हजार रुपये तय की गई है। इसके टॉप वैरिएंट वाले स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले स्टोरेज वाले फोन की कीमत 29 हजार रुपये कीमत तय की गई है। इसमें ग्राहकों को चार कलर ऑप्शन के साथ में स्मार्टफोन पेश किया जा रहे हैं।

Vivo Y300 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्माटर्फो में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसके साथ में फोन को एंड्रॉइड 14 पर तैयार किया गया है। इसमें 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्टज, 90 हर्टज और 120 हर्टज दिया गया है। इसके पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स और 3840 हर्टज पल्स विड्ल मॉड्यूलेशन डिमंग है। इस स्मार्टफोन में 4 एनएम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ में आता है। इसे 12जीबी तक का रै और 512जीबी तक का स्टोरेज मिलता है।

फोन में कितना मिलता है रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवों के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, बेईडू, ग्लोनास, वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 6500एमएएच की बैटरी मिलती है। जो कि 80 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वीवो के इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि ये धूल और पानी दोनों में सेफ रहेगा। इस स्मार्टफोन का भार 194 ग्राम है।

Latest News