किंग विराट कोहली अपने करियर के उस मुकाम पर है जब वो हर दिन कोई ना कोई रिकार्ड अपने नाम कर रहे है। फिलहाल वो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा है । हालांकि पहले मैच में वो कोई कमाल नहीं कर पाए और दोनों ही पारियों मे सस्ते में आउट हो गए । लेकिन 27 तारीख से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। और उस मैच में विराट कोहली के पास एक और विश्व कीर्तिमान रचने का मौका होगा । गौरतलब है कि इसके लिए विराट कोहली को महज 35 रन बनाने है । और उसके बाद वो Don Bradman का रिकार्ड तोड़ देंगे ।
कोहली अगर इस मैच में 35 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लेंगे और वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करेंगे। कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 534 मैच 593 पारियों में 26965 रन बनाए हैं।
Don bradman को छोड़ सकते है पीछे
कोहली अगर इस मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़कर संयुक्त रूप से 15वें नंबर पर आ जाएंगे। कोहली और ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 29-29 शतक दर्ज हैं। वहीं मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल ने इस फॉर्मेट में 30-30 शतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट पे पूरे हो जाएंगे 9 हजार रन
कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए 129 रन की दरकार है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 114 टेस्ट की 193 पारियों में 8871 रन बनाए हैं। भारत के लिए फिलहाल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ औऱ सुनील गावस्कर ने ही टेस्ट में 9000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।