Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान और मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में टॉप पर आने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) 7 अगस्त को श्रीलंका के साथ हुई वनडे सीरीज में आखिरी बार खेलते दिखाई दिए थे और अब वह पूरे एक महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
किंग कोहली 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करते दिखाई देंगे और इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में वह एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। ऐसे में आइए उस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जिससे विराट कोहली (Virat Kohli) मात्र एक कदम दूर हैं।
इस रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं Virat Kohli
दरअसल, आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) जो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं वह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है, जोकि उनसे पहले केवल तीन बल्लेबाज ही पूरा कर सके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम आता है। बता दें कि विराट कोहली इस रिकॉर्ड से सिर्फ और सिर्फ 58 रनों की दूरी पर हैं।

58 रन बनाकर इतिहास रच देंगे कोहली

मालूम हो कि अब तक किंग कोहली ने 533 मैचों की 591 पारियों में 53.35 की बेहतरीन औसत से 26942 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 80 शतक और 140 अर्धशतक जड़े हैं। ऐसे में अगर वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Ind Vs Ban Test Series) में 58 रन बना लेते हैं, जोकि महज एक अर्धशतक है, तो वह आसानी से 27000 रन पूरे कर लेंगे।
ज्ञात हो कि इस समय एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में भी वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो एक्टिव प्लेयर्स में सबसे पहले 27000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यही नहीं अगर वह आने वाले कुछ दिनों में 542 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (Most runs in international cricket) में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 34357
  • कुमार संगकारा – 28016
  • रिकी पोंटिंग – 27483
  • विराट कोहली – 26942
  • महेला जयवर्धने – 25957

Latest News