Verify aadhar card process 2024. अक्सर खबरों में आधार कार्ड फर्जी पाए जाने की मामले सामने आते रहते है। जिससे हर देश के नागरिक को सावधान होना चाहिए। क्योंकि इस तरह का आधार कार्ड अगर आपके पास है तो आपकी बड़ी परेशानी हो सकती है। इस समय ऑनलाइन स्कैम तो चल ही रहा है और ऑफलाइन भी लोगों की दस्तावेज के साथ फेरबदल कर बड़ा फ्रॉड की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है।

लोगों को यहां तक की पता नहीं होता है। उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी को लगाकर बैंक में खाता खुल कर स्कैम कर बड़ी-बड़ी फ्रॉड की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं जो आपका आधार कार्ड फेक तो नहीं तो आप यह घर बैठे पता कर सकते हैं।

Read More:-आज ही खरीदें जबरदस्त माइलेज वाली स्कूटर, Honda Activa 125 सिर्फ 16500 में, मौका यही है, सस्ते में मिल रहा है।

Read More:-सिर्फ 11,499 रुपए में अपना बनाएं Vivo का 50MP वाला स्मार्टफोन, Flipkart पर हो रही ऑफर्स की बरसात!

देश में आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआइडीएआइ अपने आधिकारिक पोर्टल पर आधार वेरीफाई करने का ऑप्शन देता है। इसे का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप यहां पर बताया गया।

घर बैठे ऐसे वेरिफाई करें आधार कार्ड

दरअसल आप अपने आधार को घर बैठे वेरिफाई कर सकते हैं, जिससे यहां कहीं भटकने की जरुरत नहीं है। UIDAI ने फर्जी आधार कार्ड की पहचान के लिए वेबसाइट पर ऑप्सन दिए हैं, जिससे आसानी से फॉलो करके ये पता कर सकते हैं कि आधार फर्जी है या नहीं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद आपको आधार सर्विस सेक्शन में Verify an Aadhaar No. पर क्लिक करें ।
  • फिर आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड एंटर करें।
  • इसके बाद अब Proceed To Verify पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के साथ ही आपका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।
  • आप को अपने आधार की जानकारी मिल जाएगी, जो आप के पास में प्रिंट के रुप में आधार की कॉपी है।

फर्जी आधार किया यूज होगी भारी परेशानी

तो वही यहां अगर कोई फर्जी तरीके से आधार कार्ड रखता है और कई कामों में यूज करता हैं, तो कानूनी रूप से सजा मिल सकती है। वही UIDAI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया है, कि कोई व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड का यूज करता पाया जाता है, तो व्यक्ति को 3 साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। जिससे आप को संदेंह की आधार कार्ड में कोई जानकारी फेक लग रही है, तो इसे आप वेरिफाई कर सकते हैंय़

Read More:-सिर्फ 11,499 रुपए में अपना बनाएं Vivo का 50MP वाला स्मार्टफोन, Flipkart पर हो रही ऑफर्स की बरसात!

Read More:-Fastag Sticker: कैसे बनता हैं नया फास्टैग स्टीकर, क्या होता है प्राइस, जानें पूरी प्रोसेस

आधार से जुड़ी शिकायत को ऐसे दर्ज करें

तो वही लोगों को आधार से जुड़ी हुई कोई परेशानी या शिकायत है, तो इसे आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता सकते हैं, जिसके लिए आप  को About UIDAI के तहत Grievances Redressal पर जाना होगा।

Latest News